Pakistan Debt: बदहाल पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर की बड़ी बड़ी बात, भीख के कटोरे वाली मानसिकता से बाहर निकलें
Pakistan Army Chief Syed Asim Munir: पाकिस्तान के आर्मी चीफ सैय्यद असीम मुनीर का कहना है कि हम प्रतिभावान देश हैं. हमें कटोरा लेकर भीख मांगने वाली मानसिकता से निकलना होगा. उनका बयान तब सामने आया जब चीन 600 मिलियन का लोन देने जा रहा है.
Pakistan Economy News: पाकिस्तान के बारे में कहा जाता है कि अगर दुनिया के दूसरे देशों से मदद यूं कहें कि लोन ना मिले तो एक कदम आगे बढ़ना मुश्किल होगा. हाल ही में दुनिया ने देखा कि किस तरह पाकिस्तान के हुक्मराना आईएमएफ जैसी संस्थाओं से मदद की गुहार लगा रहे थे. पाकिस्तान में आटे के लिए किस तरह से लोग तरस रहे थे. इन सबके बीच खबर आ रही है कि चीन से मदद की गुहार लगाई गई है लेकिन आर्मी चीफ सैय्यद असीम मुनीर ने कहा कि हमें खुद सक्षम होना पड़ेगा. भीख के कटोरे वाली मानसिकता से बाहर आना होगा.
'अब भीख की मानसिकता से बाहर निकलो'
जियो न्यूज के मुताबिक खानेवाल में मॉडल एग्रीकल्चर फॉर्म के उद्धघाटन के मौके पर मुनीर ने कहा कि हम एक गर्वानित और टैलेंट से भरे हुए देश हैं. अब समय आ गया है जब भीख के कटोरे को फेंकने की जरूरत है. बता दें कि पाकिस्तान को चीन की तरफ से मदद मिलने वाली है. पीएम शहबाज शरीफ ने हाल ही में कहा था कि सदाबहरा दोस्त से हमें 600 मिलियन डॉलर की मदद मिलने जा रही है.जुलाई के महीने में पाकिस्तान सरकार पर कर्ज बढ़कर 2.44 बिलियन डॉलर हो गया था जिसमें चीन से मिलने वाली कर्ज 2.07 बिलियन है. यह वो रकम है जो बिना गारंटी के हासिल हुई थी.
'मां की तरह है मुल्क'
आर्मी चीफ मुनीर ने कहा कि अल्ला हम लोगों पर मेहरबान है और दुनिया की कोई ताकत हमें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है. मुल्क मां की तरह है. लोगों और देश के बीच प्यार और सम्मान का रिश्ता है. सुरक्षा और अर्थव्यवस्था एक दूसरे से जुड़े हैं.सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना को अपने राष्ट्र की सेवा करने पर गर्व है, उन्होंने कहा कि सेना को अपनी ताकत लोगों से मिलती है और इसके विपरीत भी.जनरल मुनीर ने वादा किया कि जब तक पाकिस्तान मौजूदा संकट से बाहर नहीं निकल जाता, सेना चैन से नहीं बैठेगी. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल फार्म के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश एक कृषि क्रांति का गवाह बनेगा. उन्होंने कहा कि छोटे किसानों को लाभ पहुंचाने और हरित पहल का दायरा फैलाने के लिए आधुनिक मानकों के अनुरूप देश भर में मॉडल फार्म स्थापित किए जाएंगे.