Pakistan: अरबों रुपये का कर्ज, खाने को नहीं दाना लेकिन इस चीज पर पाकिस्तानियों ने उड़ा डाले नोट, लगी हैं लंबी कतारें
Pakistan Economic Crisis: सोशल मीडिया पर लंबी कतारों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें लोग लाइनों में खड़े नजर आ रहे हैं. एक मेडिकल छात्र ने महंगी कॉफी को लेकर कहा कि पाकिस्तान में अमीर और अमीर होता जा रहा है और गरीब और गरीब हो रहा है. मिडिल क्लास संघर्ष कर रही है.
Pakistan News: पाकिस्तान इस वक्त कंगाली के दौर से गुजर रहा है. लोगों के घरों में रोटी के लाले पड़े हुए हैं. लेकिन फिर भी पाकिस्तानी अपने शौक पूरे करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे. दुनिया के कई देशों के आगे पैसों की भीख मांगने वाले पाकिस्तान में लोग महंगी कॉफी पीने के लिए न सिर्फ घंटों लाइन में खड़े हो रहे हैं बल्कि जमकर नोट भी खर्च कर रहे हैं.
क्यों लगी हैं लंबी कतारें
दरअसल पाकिस्तान में टिम हॉर्टन्स नाम की कॉफी शॉप खुली है. यूं तो पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार खाली हो चुका है. सरकार पैसे-पैसे को मोहताज है. लेकिन तब भी शाही शौक रखने वाले कुछ लोग 1000 रुपये तक सिर्फ कॉफी पीने पर खर्च कर दे रहे हैं. कॉफी शॉप के बाहर इतनी भीड़ जमा है जैसे सोच यह मानकर बैठे हैं कि आने वाले दिनों में शायद चाय या कॉफी भी उनको न मिले.
बता दें कि टिम हॉर्टन्स कनाडा की कंपनी है. यह वैराइटी वाली कॉफी के लिए मशहूर है. यहां आपको विभिन्न तरह की कॉफी मिल जाएंगी. यह कॉफी के महंगे ब्रैंड्स में शुमार होती है. इसकी एक कप कॉफी पीने के लिए आपको हजारों रुपये खर्च करने होंगे. लाहौर में हाल ही में इसकी शॉप खुली है. इसके बाद कॉफी पीने के लिए पाकिस्तान की जनता घंटों लाइन में इंतजार कर रही है. सोशल मीडिया पर लंबी कतारों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें लोग लाइनों में खड़े नजर आ रहे हैं.
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक मेडिकल छात्र ने महंगी कॉफी को लेकर कहा कि पाकिस्तान में अमीर और अमीर होता जा रहा है और गरीब और गरीब हो रहा है. मिडिल क्लास संघर्ष कर रही है. बता दें कि इस शॉप में कॉफी की कीमत 650 रुपये है. कॉफी की वैराइटी के हिसाब से आपको पैसे देने होंगे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे