इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) चीन से किस कदर खौफ खाते हैं, इसका एक और उदाहरण सामने आया है. इमरान सरकार खैबर पख्तूनख्वाह के कोहिस्तान जिले में हुए बम धमाके को हमले के बजाए हादसा साबित करने में जुट गई है, ताकि चीन (China) की नाराजगी कम की जा सके. बता दें कि बुधवार सुबह हुए इस विस्फोट में कई चीनी इंजीनियरों सहित कम से कम एक दर्जन लोगों की मौत हुई थी. इस धमाके ने पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे चीन की चिंता बढ़ा दी है.


Ministry ने दिया ये बयान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बम विस्फोट से चीन की कम्युनिस्ट सरकार (CPC) को लगने लगा है कि पाकिस्तान (Pakistan) उसके नागरिकों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुआ है. यही बात इमरान खान को परेशान किए जा रही है और वह हमले को हादसा बताते में तुल गए हैं. ‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने धमाके को दुर्घटना बताते हुए कहा है कि बुधवार को ऊपरी कोहिस्तान में बस हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें 9 चीनी और 3 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हुई है.


ये भी पढ़ें -South China Sea में बड़े पैमाने पर गंदगी फैला रहा Dragon, सैटेलाइट तस्वीरों में नजर आए Human Waste के ढेर


Babar Awan ने कही ये बात


विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि मैकेनिकल दिक्कत की वजह से गैस लीकेज हुई और ब्लास्ट हो गया. मामले की जांच जारी है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि प्रधानमंत्री इमरान खान के संसदीय मामलों के सलाहकार बाबर अवान (Babar Awan) ने नेशनल असेंबली में धमाके को 'कायराना हमला' बताया है. हमले की निंदा करते हुए अवान ने कहा कि वह गृहमंत्री शेख राशिद अहमद से कहेंगे कि देश के सुरक्षा हालातों पर जानकारी दें और इस सदन को विश्वास में लें.


China बोला -दोषियों को सजा दो


वहीं, हमले की निंदा करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने पाकिस्तान से अपील की है कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए. साथ चीनी नागरिकों, संगठनों और परियोजनाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है. गौरतलब है कि चीन ने पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान में अरबों डॉलर का निवेश किया है और वह चाहता है कि पाक सरकार उसके नागरिकों और प्रोजेक्ट्स को पूरी सुरक्षा मुहैया कराए. ऐसे में कोहिस्तान जिले में हुए धमाके ने चीन के साथ-साथ पाकिस्तान की चिंता भी बढ़ा दी है.