Pakistan Economy Crisis: कंगाली की मार झेल रहा पाकिस्तान मदद के लिए हर जगह हाथ फैलाए खड़ा है. पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मदद नहीं मिली तो देश के हालात और बदतर हो जाएंगे. पाकिस्तान पर आर्थिक संकट गहराता ही जा रहा है. महंगाई-गरीबी से पाकिस्तान के लोगों का जीना मुहाल है. ऐसे में IMF की तरफ से भी पाकिस्तान को वित्तीय मदद नहीं मिलना देश के लिए बेहद चिंताजनक है. आईएमएफ से बातचीत को लेकर पाकिस्तान वित्त मंत्री इशाक डार ने शनिवार को झुंझलाकर कहा.. पाकिस्तान अंतरराषट्रीय मुद्रा कोष का सदस्य है, भिखारी नहीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने आईएमएफ और विश्व बैंक की बैठकों के लिए वाशिंगटन जाने का अपना कार्यक्रम रद्द करने के एक दिन बाद शनिवार को कहा कि सात अरब डॉलर के आईएमएफ राहत कार्यक्रम की नौवीं समीक्षा सही रास्ते पर है. पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) 1.1 अरब डॉलर के राहत पैकेज पर कर्मचारी-स्तर का समझौता नहीं कर सके हैं. यह समझौता होना पाकिस्तान को दिवालिया होने से बचाने के लिए बहुत जरूरी है.


यह राशि 6.5 अरब डॉलर के उस राहत पैकेज का हिस्सा है, जिसे आईएमएफ ने 2019 में स्वीकृत किया था. विश्लेषकों का कहना है कि अगर पाकिस्तान को बाहरी ऋण देनदारियों पर चूक से बचना है तो यह पैकेज बहुत महत्वपूर्ण है. डार ने देश को संबोधित अपने भाषण में कहा कि किसी मित्र देश से एक अरब डॉलर की जमा राशि की पुष्टि होना ही आईएमएफ सौदे की राह में इकलौती अड़चन है.


उन्होंने कहा, “पिछले दो हफ्तों में, हमारे एक मित्र देश ने आईएमएफ को दो अरब डॉलर के वित्तपोषण की पुष्टि कर दी है. अब हम केवल एक अन्य मित्र देश से एक अरब डॉलर की प्रतिबद्धता की पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उसके बाद, कर्मचारी स्तर के समझौते को संपन्न करने की उनकी सभी शर्तें पूरी हो जाएंगी. इसके बाद, मामले को मुद्राकोष के निदेशक मंडल की बैठक में ले जाने में दो सप्ताह का समय लगता है.”


हालांकि डार ने वित्तपोषण करने वाले मित्र देश के नाम नहीं बताए लेकिन स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब ने आईएमएफ को पाकिस्तान की मदद करने की प्रतिबद्धता दिखाई है.
 
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|


(एजेंसी इनपुट के साथ)