Pakistan Political Drama: पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की एक बानी गाला कर्मचारी द्वारा जासूसी करने के प्रयास को विफल करने के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने शिकायत की है कि इमरान खान अपने आवास पर कार्यरत कर्चारियों की लिस्ट शेयर नहीं कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जब तक सभी कर्मचारियों की सूची नहीं मिलती है, तब तक इस मामले की जांच संभव नहीं है.  


बिना जानकारी कर्मचारी की पहचान मुश्किल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के आला आधिकारियों ने बताया कि “इस्लामाबाद पुलिस ने कर्मचारियों की सूची साझा करने के लिए इमरान खान से कई अनुरोध किए थे, लेकिन अब तक उन्होंने ऐसा नहीं किया है और पुलिस के लिए बानी गाला हाउस में काम करने वाले कर्मचारियों की पहचान करना एक चुनौती है.


इमरान के एक स्टाफ ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप


बता दें कि बानी गाला का एक कर्मचारी इमरान खान की जासूसी करने की कोशिश कर रहा था. वह उनके कमरे में एक डिवाइस सेट कर रहा था, लेकिन उसकी चोरी पकड़ी गई थी. इस बीच, एक कर्मचारी ने अब खान के सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा उसे प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की है. पांच साल से बानी गाला हाउस में चौकीदार के रूप में काम कर रहे आशीर ने दावा किया कि उन्हें पीटीआई अध्यक्ष के इस्लामाबाद घर पर तैनात गिलगिट बाल्टिस्तान पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. इस्लामाबाद पुलिस ने इस मामले में बताया कि, आशीर राजधानी के सेक्टर जी-8 का रहने वाला है. उसने अपने बयान में बताया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता शहबाज गिल और खान के कर्मचारियों ने उन्हें दो दिनों तक हिरासत में रखा था. इमरान खान के आवास पर तैनात जीबी पुलिस अधिकारियों ने भी मुझे प्रताड़ित किया. आशीर ने आरोप लगाया है कि शाहबाज गिल ने अभी तक मेरा जब्त मोबाइल और कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र भी नहीं लौटाया है. पुलिस का कहना है कि आशिर अगर लिखित शिकायत देता है तो जांच आगे बढ़ाई जाएगी.