Pakistan Peshawar mosque suicide blast: पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार को एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन इलाके के पास दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट पर जुहर की नमाज के बाद यह धमाका हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विस्फोट के प्रभाव से मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया. मस्जिद के अंदर से शूट किए गए एक वीडियो में जमीन पर मलबे का ढेर साफ दिखाई दे रहा है. जियो न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक 'आत्मघाती हमलावर' ने नमाज के दौरान मस्जिद के अंदर खुद को उड़ा लिया.



पीटीआई ने सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि आत्मघाती हमलावर नमाज के दौरान अग्रिम पंक्ति में मौजूद था, तभी उसने खुद को उड़ा लिया. अधिकारियों ने कहा कि घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.


अस्पताल सूत्रों ने बताया कि घायलों में कई की हालत गंभीर है. इलाके में आपात स्थिति लागू कर दी गई है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं


(एजेंसी इनपुट के साथ)