PMNL new president: पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पार्टी पीएमएल-एन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को अध्यक्ष जबकि मरियम नवाज (Maryam Nawaz) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की आम परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया. जिसमें कई पदाधिकारियों का चुनाव हुआ. एहसान इकबाल को पार्टी का महासचिव चुना गया है. इसके अलावा मरियम औरंगजेब को सूचना सचिव, अताउल्ला तरार को उप सचिव जबकि इस्हाक दार को वित्त एवं विदेश मामलों का सचिव चुना गया है. इस ऐलान के बाद पार्टी के समर्थकों में जश्न का माहौल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपना बयान लगातार दोहरा रहे शहबाज शरीफ


आपको बताते चलें कि पिछले साल 10 अप्रैल को जब शहबाज़ शरीफ़ ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली तो उन्होंने अपने पहले भाषण में इस बात का वादा किया था कि वो पाकिस्तान को वर्तमान आर्थिक स्थिति से बाहर निकालेंगे और ग़रीब जनता को राहत देने की हर संभव कोशिश करेंगे. ये बात वो पिछले 14 महीने में कई बार दोहरा चुके हैं. लेकिन मुल्क के हालात सुधरने के बजाए और बिगड़ते जा रहे हैं. इसी टाइम जोन में इमरान खान और उनकी पार्टी का प्रचंड विरोध प्रदर्शन देखने को मिला जिससे पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचा. देश की वर्तमान राजनीतिक अस्थिरता और बिगड़ती आर्थिक स्थिति ने देश में महंगाई जैसे न जाने कितने नए तूफ़ानों को एक साथ जन्म दिया है.


सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया


पीएमएल(एन) की इस आंतरिक चुनाव प्रक्रिया पर पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. पीएम शहबाज शरीफ को जहां उनके समर्थक बधाई दे रहे हैं. फिलहाल किसी विपक्षी दल के नेता की इस ऐलान पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 


(इनपुट: भाषा)