चीनी एक्ट्रेस Zheng Shuang के खिलाफ जिनपिंग सरकार का एक्शन, बच्चे `पैदा` कर छोड़ आई थी US
बीजींग: चीन (China) में इनकम का अंतर कम करने के लिए सरकार ने नई नीति लागू की है. इसके तहत मशहूर हस्तियों की निगरानी की जा रही है. इसी क्रम में फेमस चीनी एक्ट्रेस झेंग शुआंग पर टैक्स चोरी के मामले में 338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
एक्ट्रेस पर 338 करोड़ रुपये का जुर्माना
चीन की नई पॉलिसी के तहत अब मशहूर हस्तियों पर गाज गिरने लगी है. ये कार्रावाई चीन में इनकम में असमानता को कम करने के उद्देश्य से की जा रही है. इसी क्रम में चीन की मशहूर एक्ट्रेस झेंग शुआंग (Zheng Shuang) पर 46 मिलियन डॉलर यानी करीब 338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगया गया है.
एक्ट्रेस ने की टैक्स चोरी
शंघाई के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने झेंग पर टैक्स की सही जानकारी नहीं देने के चलते ये जुर्माना लगाया है. शंघाई म्युनिसिपल टैक्स सर्विस ने एक्ट्रेस पर एक टीवी सीरीज की शूटिंग के दौरान 2019 और 2020 के बीच इनकम की सही जानकारी नहीं देने और टैक्स चोरी के मामले में जुर्माना लगाया.
‘यिन और यांग एग्रीमेंट के तहत कार्रवाई
अधिकारियों ने कहा कि झेंग का मामला फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में ‘यिन और यांग’ अनुबंध की स्थिति का उदाहरण है. इसके तहत दो पक्षों के बीच एक ही समझौते के लिए दो दस्तावेज तैयार किए जाते हैं. असल दस्तावेज केवल दोनों पक्षों के बीच रहता है, जबकि दूसरे दस्तावेज में कम सैलरी दिखाई जाती है. यही दस्तावेज टैक्स एजेंसियों को दिए जाते हैं, ताकि कम टैक्स का भुगतान करना पड़े.
प्रोग्राम पर भी लगेगी रोक?
इस कार्रवाई के बाद नेशनल रेडियो और टेलीविजन एडमिनिस्ट्रेशन ने घोषणा की कि उन सभी कार्यक्रमों का प्रसारण रोक देना चाहिए, जिनमें झेंग ने काम किया है.
अमेरिका में छोड़ आई थी बच्चे
झेंग को इस साल की शुरुआत में सरोगेसी के जरिए हुए अपने दो बच्चों को अमेरिका में छोड़ने के आरोपों को लेकर सार्वजनिक आलोचना का सामना करना पड़ा था.
कई बड़ी कंपनियों पर भी कार्रवाई
चीन सरकार ने व्यापक स्तर पर आय में असमानता, बढ़ते कर्ज के स्तर और कम होती खपत से निपटने के लिए आईटी, ऑनलाइन एजुकेशन और रियल एस्टेट सहित इकोनॉमी के विभिन्न क्षेत्रों की कई कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिनमें अलीबाबा भी शामिल है.
(इनपुट: भाषा)