Pop Star Kris Wu पर रेप के आरोप, इस फिल्म में Deepika Padukone संग किया काम

भारत में मीटू मूवमेंट के बाद अब चीन में ऐसी ही कैंपेन की शुरुआत हो चुकी है और नए खुलासे हो रहे हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम पॉप स्टार क्रिस वू (Kris Wu) का है जिनपर 20 से ज्यादा लड़कियों ने रेप (Rape Case) और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. चीन-कनाडाई नागरिक क्रिस वू अगर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें चीन में 10 साल जेल की सजा काटनी पड़ सकती है.

Aug 02, 2021, 16:57 PM IST
1/5

नाबालिग ने लगाया ये आरोप

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक बीते दिन ऑनलाइन शिकायतों को आधार बनाते हुए बीजिंग पुलिस (Beijing Police) ने पॉप स्टार को गिरफ्तार किया था. उन पर आरोप है कि वह जवान लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनका रेप करते थे. सबसे पहले एक नाबालिग छात्रा ने क्रिस पर रेप के आरोप लगाते हुए खुलासा किया कि पॉप स्टार ने शराब पिलाकर उसके साथ घिनौनी हरकत की थी.

2/5

20 से ज्यादा लड़कियों ने की शिकायत

इसके बाद तो क्रिस पर ऐसे आरोपों की बाढ़ सी आ गई. एक के बाद एक करीब 20 से ज्यादा लड़कियों ने पॉप स्टार पर यौन उत्पीड़न और रेप जैसे गंभीर आरोप लगा दिए. हालांकि क्रिस वू को कौन से आरोप में गिरफ्तार किया गया, ये अब तक साफ नहीं हो पाया है.

3/5

दीपिका संग किया था काम

क्रिस वू ने साल 2017 में ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज (XXX:Return of Xander Cage) फिल्म से से अपना हॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी उनके साथ काम किया. उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह चीन में कई ब्रांड्स के एंबेसडर हैं और सड़कों पर उनके होर्डिंग्स लगे हैं.

4/5

सोशल मीडिया का लेते थे सहारा?

गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब उनसे आरोपों के बारे में पूछताछ कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह लड़कियों को फंसाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते थे और फिर उन पर रिलेशन बनाने का दवाब डालते थे. 

5/5

क्रिस की गिरफ्तारी के बाद चीन में बवाल मच गया है. स्थानीय मीडिया का कहना है कि क्रिस की नागरिकता इस मामले में उनका बचाव नहीं कर सकती और न ही स्टार होने की वजह से केस पर कुछ असर पड़ेगा. लोकल न्यूजपेपर में बताया गया कि दोषी पाए जाने पर कानून के दायरे में रहकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link