बला की खूबसूरत है Dawood Ibrahim की गर्लफ्रेंड Mehwish Hayat, देख रही है Pakistan की PM बनने के ख्‍वाब

अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Dawood Ibrahim) की कथित गर्लफ्रेंड (Girlfriend) और पाकिस्‍तानी अभिनेत्री (Pakistani Actress) महविश हयात एक बार फिर चर्चा में है. इस बार वह अपने उस ऊंचे ख्‍वाब के चलते चर्चा में है, जो उन्‍होंने पाकिस्‍तान की राजनीति को लेकर देखा है. दरअसल, वो पाकिस्‍तान की प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं. यहां तक कि महविश ने साफ-साफ कह दिया है कि जब एक क्रिकेटर पीएम की कुर्सी पर काबिज हो सकता है तो एक्‍टर क्‍यों नहीं?

1/5

आइटम सॉन्‍ग में देखकर फिदा हुआ था दाऊद

खबरों के मुताबिक दाऊद ने महविश हयात (Mehwish Hayat) को पहली बार एक आइटम सॉन्‍ग में देखा था और उस पर फिदा हो गया था. कहा जाता है कि दाऊद के कारण ही महविश को कई बड़े फिल्‍म प्रोजेक्‍ट में काम मिला.

2/5

पाकिस्‍तान की इंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री का हैं मशहूर नाम

बला की खूबसूरत महविश हयात का एक्टिंग करियर बचपन से ही शुरू हो गया था. उनके पैरेंट्स और भाई-बहन भी एक्टिंग-म्‍यूजिक क्षेत्र से ही ताल्‍लुक रखते हैं. महविश पाकिस्‍तान की फिल्‍म और ड्रामा इंडस्‍ट्री का मशहूर नाम हैं. उन्‍होंने सफल फिल्‍में और ड्रामे दिए हैं. एक्‍टर-प्रोड्यूसर हुमायूं सईद के साथ किया गया ड्रामा 'दिल्‍लगी' भी खासा लोकप्रिय है. 

3/5

अवॉर्ड मिलने पर मचा था बवाल

महविश ने 2019 में 'पंजाब नहीं जाऊंगी' फिल्‍म की थी, जिसके लिए उन्‍हें 'तमगा-ए-इम्तियाज' से सम्मानित किया गया था. माना जाता है कि पाकिस्‍तान सरकार द्वारा दिए गए इस सम्‍मान के पीछे की वजह महविश का दाऊद के साथ संबंध होना है. इसके चलते महविश को यह अवॉर्ड दिए जाने पर काफी उंगलियां भी उठीं थीं. 

4/5

अचानक बढ़ी राजनीति में रुचि

पिछले कुछ समय से महविश की पाकिस्‍तान की राजनीति में काफी रुचि बढ़ी है. इसे लेकर हाल ही में एक इंटरव्‍यू में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं. 

5/5

बनना चाहती है प्रधानमंत्री

यह पूछे जाने पर कि 'क्‍या वो प्रधानमंत्री इमरान खान को चुनौती देना चाहती हैं?' इस पर उन्‍होंने कहा, 'ऐसा नहीं है, लेकिन उनके बाद किसी न किसी को तो उनकी जगह लेनी होगी. मैं भी पीएम पद के लिए दावेदार बन सकती हूं. यदि कोई क्रिकेटर प्रधानमंत्री बन सकता है तो निश्चित रूप से एक अभिनेत्री भी प्रधानमंत्री बन सकती है.' 

(सभी फोटो: डॉन न्‍यूज) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link