Imran Khan समेत इन 6 नेताओं की वो अजीब आदतें, जिन्हें जान हो जाएंगे शॉक्ड
दुनिया की तमाम मशहूर शख्सियतों के बारे अक्सर नए खुलासे होते हैं. उनकी आदतें, पसंद-नापसंद और रिश्तों के बारे में जब बातें सामने आती हैं, तो सुर्खियां बटोर ही लेती हैं. लेकिन आज हम आपको दुनिया के ताकतवर नेताओं और राष्ट्राध्यक्षों की अजीबोगरीब आदतों के बारे में बताएंगे, जिसे पढ़कर आप भी यकीनन हैरान रह जाएंगे.
व्लादिमीर पुतिन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को देर रात तक काम करना पसंद है. काम पूरा होने के बाद जब वो सो जाते हैं तो अगले दिन दोपहर में उठते हैं. इसके बाद वे नाश्ते में पनीर, दलिया या एक आमलेट और फलों का जूस लेते हैं. इसके कुछ देर बाद वे कॉफी पीते हैं और फिर दो घंटे की स्वीमिंग करने चले जाते हैं. इतना सब करने के बाद कोई भी शख्स थका हुआ महसूस करेगा, लेकिन स्वीमिंग के बाद पुतिन वेट लिफ्टिंग करना पसंद करते हैं. इसके बाद गर्म और ठंडे पानी से शावर लेते हैं. ये पुतिन का डेली रूटीन है जिसे वो सख्ती से फॉलो करते हैं.
एंजेला मर्केल
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल (Angela Merkel) ने अपने जीवन के 35 साल कम्युनिस्ट पूर्वी जर्मनी में बिताए हैं. वहां उपभोक्ता वस्तुओं (Consumer Goods) की कमी के कारण स्टोर में लंबी कतारें लगी रहती थी. शुरुआती दिनों में मर्केल को भी लाइन में खड़े होने से बचने के लिए फूड पैकेट्स स्टोर करने की आदत थी. ये आदत आज भी वैसी ही है. मर्केल आज भी खाना जमा करती हैं. वह ऐसी चीजें खरीद लेती हैं, जिसकी वास्तव में जरूरत नहीं होती.
इमरान खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की खाने-पीने को लेकर एक अजीबोगरीब आदत है. इमरान खान की दूसरी बीवी रेहम खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इमरान खाने-पीने में वाकई लापरवाह हैं. कई बार तो वो नौकरों के घर से भी खाना मंगवाकर खा लेते हैं. कई बार बिना खाये-पिए ही सो जाते हैं.
पोप फ्रांसिस
कैथोलिक समुदाय के 266वें पोप फ्रांसिस (Pope Francis) को वैसे तो फुटबॉल मैच देखने, आइसक्रीम-पिज्जा खाने का शौक है. मगर उन्हें अफ्रीकी डांस फॉर्म टैंगो भी ज्यादा पसंद है. साल 2010 में एक इंटरव्यू में पोप फ्रांसिस ने बताया था कि युवावस्था में वो मशहूर टैंगो सिंगर के फैन हुआ करते थे, और टैंगो डांस भी प्रैक्टिस किया करते थे.
दलाई लामा
14वें दलाई लामा (Dalai Lama) तेनज़िन ग्यात्सो को लंबे समय से घड़ियों के काम करने के तरीके में गहरी रुचि है. एक बार तो उन्होंने घड़ियों के पार्ट्स को खोलकर दोबारा उसे जोड़ लिया था. इसके अलावा, वह उस घड़ी का बहुत ध्यान रखते हैं जो उन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गिफ्ट की थी. दलाई लावा ओबामा से मिली घड़ी को आज भी पहनते हैं.
क्वीन एलिजाबेथ-II
अनौपचारिक शाही जीवनी लेखक ब्रायन होय के अनुसार, महारानी एलिजाबेथ-II को चमगादड़ों में रुचि है. उन्होंने महल के मुख्य हॉल में रहने वाले चमगादड़ों के लिए शाही सुरक्षा भी बढ़ा दी है. हाउस कीपिंग स्टाफ को काम करते समय चमगादड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाने की सख्त हिदायत दी गई है.