Weather Update: इस शहर में बारिश ने मचाया कहर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, बचा सिर्फ एक मासूम
Monsoon Updates: कई शहरों में मॉनसून दस्तक दे चुका है. ऐसे में पाकिस्तान के लाहौर में मौसम इतना बिगड़ा कि वहां आंधी और भारी बारिश की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.
Monsoon Updates: कई शहरों में मॉनसून पहले ही दस्तक दे चुका है. ऐसे में पाकिस्तान के लाहौर में मौसम इतना बिगड़ा कि वहां आंधी और भारी बारिश की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. दरअसल शहर में एक दीवार गिर गई. जिसकी वजह से ही एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.
एक परिवार को उजाड़ गया खराब मौसम
मौसम इतना खराब रहा कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कई लोग घायल हुए. लाहौर के बैंक स्टॉप इलाके के आवान मार्केट में मकान की दीवार गिरने से ये हादसा हुआ. इस हादसे में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 14 साल का एक लड़का परिवार में अकेला जिंदा बचा है.
यह भी पढ़ें: 'अग्निपथ' पर देश में भड़की आक्रोश की आग, ओवैसी बोले- युवाओं के भविष्य से ना खेले मोदी सरकार
फ्लाइट्स पर पड़ा असर
गौरतलब है कि खराब मौसम की वजह से लाहौर हवाई अड्डे पर भी फ्लाइट संचालन थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया. इसके अलावा शारजाह से आने वाली एक फ्लाइट को मुल्तान के लिए डायवर्ट कर दिया गया.
उत्तर भारत में भी बदला मौसम का मिजाज
आपको बता दें कि पाकिस्तान के अलावा उत्तरी भारत में मॉनसून दस्तक दे चुका है. दिल्ली-NCR में भी पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है.
LIVE TV