इमरान की पूर्व पत्नी पर चलाई गईं ताबड़तोड़ गोलियां...सवाल- ‘यही है नया पाकिस्तान’?
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान पर इस्लामाबाद में जानलेवा हमला हुआ. शादी समारोह से लौटते समय अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग की. इसके बाद रेहम ने अपने पूर्व पति पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इमरान से पूछा कि क्या यही है नया पाकिस्तान?
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान (Imran Khan) की पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया. शादी समारोह से लौट रहीं रेहम की कार पर राजधानी इस्लामाबाद में गोलियां चलाई (Gun Attack) गईं. इस हमले में वह बाल-बाल बच गईं. सोमवार को रेहम ने खुद सोशल मीडिया पर इस घटना की जानकारी देते हुए इमरान खान की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने खान से पूछा कि क्या यही उनका ‘नया पाकिस्तान’ है?
‘ये कायरों, ठगों का मुल्क है’
हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, हमले के बारे में जानकारी देते हुए इमरान की पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) ने बताया, ‘मैं अपने भतीजे की शादी से लौट रही थी. तभी बाइक पर आए दो लोगों ने पहले मेरी गाड़ी पर फायरिंग की. बाद में गन पॉइंट्स पर कार को रोक लिया. मैं दूसरी गाड़ी से घर पहुंची. ये इमरान खान का नया पाकिस्तान है? कायरों, ठगों और लालचियों के देश में आपका स्वागत है’.
ये भी पढ़ें -ये हैं मुस्लिम जगत की दो सबसे बड़ी बुराइयां, PAK प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया कबूल
‘मैं देश के लिए गोली खाने को तैयार’
इमरान खान की पूर्व पत्नी ने घटना के बारे में कई ट्वीट किए और हर ट्वीट में इमरान खान सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, ‘मैं एक आम नागरिक की तरह पाकिस्तान में ही जीना और मरना चाहती हूं. चाहें मुझ पर कायराना हमला हो या बीच सड़क पर कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जाएं. इस तथाकथित सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. मैं अपने देश के लिए गोली खाने को भी तैयार हूं’.
FIR कराने के लिए भी किया संघर्ष
रेहम खान ने ये आरोप भी लगाया कि उन्हें FIR दर्ज कराने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘सुबह के नौ बजे हैं, मैं हैरान हूं. मेरा स्टाफ अब तक एक मिनट भी नहीं सो पाया. वो शम्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में बैठे हैं और पुलिस FIR तक दर्ज करने को तैयार नहीं है. मुझे एफआईआर की कॉपी का इंतजार है. इस मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए फॉलोवर्स का शुक्रिया. मुझे मौत से डर नहीं लगता’. हालांकि, बाद में उन्होंने ट्वीट करके बताया कि उनकी शिकायत दर्ज कर ली गई है.
‘नए पाकिस्तान’ का वादा और हकीकत
इमरान खान 2018 में जब सत्ता में आए थे तो उन्होंने नए पाकिस्तान का नारा दिया था. उन्होंने कहा था कि वो पाकिस्तान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. जबकि हकीकत में उनके राज में नई ऊंचाई पर केवल महंगाई और भ्रष्टाचार ही पहुंचा है. पाक में महंगाई दर 23% के करीब पहुंच चुकी है. तीन साल में उन्होंने करीब 20 अरब डॉलर का कर्ज लिया. इतना पहले कभी किसी सरकार ने नहीं लिया. सऊदी अरब ने पिछले महीने पाकिस्तान को दिवालिया होने से बचाया था.