Pakistan: कश्मीर पर सीक्रेट नोट से पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय साजिश का हुआ खुलासा
Zee Media के पास मौजूद पाकिस्तानी सरकार का वो सीक्रेट पेपर हाथ लगा है जिसमें पाकिस्तान ने दुनिया भर में मौजूद अपने दूतावासों और हाई कमीशन के साथ मिलकर कश्मीर पर भारत के खिलाफ साजिश करने की प्लानिंग तैयार की है.
Pakistan Conspiracy: भले ही पाकिस्तान में आम जनता आटे की कमी और महंगाई से परेशान हो लेकिन पाकिस्तान सरकार भारत के खिलाफ अपनी साजिशों से बाज़ नहीं आ रही है. भारतीय खुफिया एजेंसियों ने कश्मीर पर पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा किया है. ज़ी मीडिया के पास मौजूद पाकिस्तानी सरकार का वो सीक्रेट पेपर हाथ लगा है जिसमें पाकिस्तान ने दुनिया भर में मौजूद अपने दूतावासों और हाई कमीशन के साथ मिलकर कश्मीर पर भारत के खिलाफ साजिश करने की प्लानिंग तैयार की है.
शेयर किए गए टूलकिट
इस्लामाबाद में स्थित पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से 3 फरवरी को दुनियाभर में मौजूद सभी दूतावास और हाई कमीशन को भेजे एक सीक्रेट नोट में भारत के खिलाफ कश्मीर पर साजिश को कैसे अंजाम देना है उसके लिए टूलकिट भी शेयर किए गए हैं. पाकिस्तान ने पांच फरवरी के दिन Kashmir Solidarity Day के नाम पर भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने के लिए दुनिया भर में भारत के लिए साजिश के लिए बड़ी प्लानिंग तैयार की है जिसके तहत भारत के खिलाफ दुनिया भर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन कराने की योजना तैयार की गई है.
इस्लामाबाद में पाकिस्तान की आईएसआई और पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपने सभी दूतावास को फैक्स और ईमेल के जरिए ये बताया है कि किस तरीके से कश्मीर में तैनात भारतीय सुरक्षाबलों के खिलाफ झूठे मानवाधिकार हनन के मामलों को सामने लाना है, जिसके जरिए दुनिया के देशों को भारत के खिलाफ गुमराह किया जा सके.
पाकिस्तान ने 26 जनवरी से 3 फरवरी के बीच अपने सभी दूतावास को ईमेल और फैक्स के जरिए ये जानकारी दी है कि पांच फरवरी के दिन भारत को बदनाम करने के लिए किस तरह से मुहिम को अंजाम देना है. इस प्लानिंग के तहत अमेरिका, यूके, जापान,कोरिया, कनाडा, जर्मनी, अफ्रीकन देशों में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास से ये कहा गया था कि वो इन देशों में पाकिस्तानी मूल के लोगों की मदद से भारतीय दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन करे. जिन सीक्रेट नोट को इन देशों में स्थित दूतावास को शेयर किया गया है उनमें तमाम विडीयो के लिंक शेयर किए गए हैं जिन्हें प्रदर्शन के दौरान इस्तेमाल करना है.
सभी धरना प्रदर्शनों को उन देशों की मीडिया में बेहतर कवरेज मिले इसके लिए भी प्लानिंग बनाने के लिए कहा गया था. इन धरने प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए इस्लामाबाद से सभी पाक दूतावासों को फंड भी भेजे गए हैं. पाकिस्तान में मौजूद सभी मीडिया को कहा गया है कि वो Kashmir Solidarity Day को सफल बनाने के लिए कश्मीर पर भारत के खिलाफ आर्टिकल लिखे. देखा जाए तो पाकिस्तानी मीडिया में पिछले 24 घंटों के दौरान इस तरह के कई आर्टिकल को लिखा भी जा रहा है.
पाकिस्तान सरकार ने कश्मीर पर जिस टूलकिट को तैयार किया है उसमें कश्मीर को लेकर कई गलत फैक्ट और फेक वीडियो का सहारा लिया गया है जिसमें ये बताया गया है कि कश्मीर के लोगों के पास आजादी नहीं है उन्हें घरों में बंद कर दिया गया है और भारतीय सुरक्षाबल आम कश्मीरियों पर अत्याचार करते हैं.
पाकिस्तान सरकार भारत के गल्फ देशों के साथ मजबूत होते संबंधों से भी परेशान है और ऐसे में वो मुस्लिम देशों को ऐसे टूलकिट से गुमराह कर ये बताना चाहती है कि भारत में मुस्लिम असुरक्षित है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं