लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर (Lahore) में प्रदर्शनकारियों और प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (Tehreek-E-Labbaik Pakistan) के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई है. इसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.


साद हुसैन रिजवी की रिहाई के लिए हिंसक प्रदर्शन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि लाहौर में ये प्रदर्शन प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के चीफ साद हुसैन रिजवी की रिहाई की मांग को लेकर किया गया. शुक्रवार को हुए इस प्रदर्शन में हजारों लोग शामिल हुए. तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान ने लाहौर से इस्लामाबाद तक लंबे मार्च की शुरुआत की.


ये भी पढ़ें- आतंक के खात्मे का प्लान तैयार! बढ़े दुस्साहस के बीच आज कश्मीर जाएंगे अमित शाह


प्रदर्शन में तीन पुलिसकर्मियों की मौत


लाहौर के डीआईजी (ऑपरेशन) के प्रवक्ता मजहर हुसैन ने बताया कि तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. कई अन्य लोग भी घायल हो गए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


प्रदर्शनकारियों ने पुलिस टीम पर किया हमला


उन्होंने आगे कहा कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की टीम पर पेट्रोल बम भी फेंके. तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के समर्थक सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. जब उनको रोकने की कोशिश की गई तो वो भड़क गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया.


ये भी पढ़ें- कश्मीर पर नेहरू की वो भूल, आज भी देश के लिए पड़ रही है भारी


मजहर हुसैन ने बताया कि रैली में शामिल लोग इस्लामाबाद जाना चाहते हैं ताकि वे साद हुसैन रिजवी की रिहाई को लेकर पाकिस्तान सरकार पर दबाव बना सकें. पैंगबर मोहम्मद का कार्टून बनाने को लेकर फ्रांस के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के बीच पिछले साल साद हुसैन रिजवी को गिरफ्तार किया गया था.


LIVE TV