Pakistan: विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के विवादित बयान का इस नेता को भुगतना पड़ा खामियाजा, रद्द किया भारत दौरा
Pakistan News: जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई-एफ) के प्रमुख और पाकिस्तान की गठबंधन सरकार के नेता मौलाना फजलुर रहमान ने भारत की प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है.
India Pakistan Relations: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की बचकानी हरकतों की वजह से एक बड़े पाकिस्तानी नेता को भारत दौरा रद्द करना पड़ा है. जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई-एफ) के प्रमुख और पाकिस्तान की गठबंधन सरकार के नेता मौलाना फजलुर रहमान ने भारत की प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है.
हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि पिछले दिनों बिलावल भुट्टो की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी से उपजे तनाव के चलते पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) सरकार के गठबंधन सहयोगी रहमान ने यह फैसला किया है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में दावा किया गया कि बिलावल की टिप्पणी के बाद यह यात्रा रद्द करने का फैसला लिया गया.
चार दिन की यात्रा पर भारत आने वाले थे रहमान
बताया जा रहा है कि रहमान भारत चार दिन की यात्रा पर आने वाले थे और उनका यूपी में धार्मिक कार्यक्रम में आने की भी योजना थी. यह यात्रा चार वर्षों में किसी प्रमुख पाकिस्तानी राजनेता की पहली यात्रा होनी थी. इससे पहले पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पाकिस्तान की ओर से शोक व्यक्त करने के लिए एक कार्यवाहक संघीय मंत्री ने 2018 में नई दिल्ली का दौरा किया था.
भारत ने बिलावल की टिप्पणी की तीखी निंदा की थी
बता दें भारत ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. भारत ने कहा कि यह उस देश (पाकिस्तान) के लिए भी एक ‘‘नया निम्न स्तर’’ है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो द्वारा न्यूयॉर्क में की गई टिप्पणी पर कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अच्छा होता कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री अपनी ‘‘कुंठा’’ अपने देश में आतंकवादी संगठनों के मुख्य षड्यंत्रकर्ताओं पर निकालते, जिन्होंने आतंकवाद को ‘‘देश की नीति’’ का एक हिस्सा बना दिया है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं