Pakistani Boxer missing in UK: आतंकवाद को शह देने की वजह से पाकिस्तान दुनिया का ऐसा बदनाम देश बन चुका है, जहां पर उसके नागरिक भी रहने को तैयार नहीं है. अब राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने के लिए ब्रिटेन गए पाकिस्तान के 2 मुक्केबाज (Pakistani Boxer) सुलेमान बलूच और नजीर उल्लाह खान ब्रमिंघम में लापता हो गए हैं. पाकिस्तान बॉक्सिंग फेडरेशन (PBF) स्थानीय अधिकारियों की मदद से अपने मुक्केबाजों की तलाश कर रहा है लेकिन उनका कहीं सुराग नहीं मिल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हवाई अड्डे से लापता हो गए पाकिस्तानी खिलाड़ी


सूत्रों के मुताबिक, दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने मुल्क रवाना होने से पहले हवाईअड्डे से लापता हो गए. पाकिस्तान ओलंपिक संघ ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है. POA के महासचिव मोहम्मद खालिद महमूद ने कहा, 'हम इन मुक्केबाजों को किसी भी कीमत पर देश का नाम खराब नहीं करने देंगे. ब्रिटिश पुलिस जल्द ही उन्हें ढूंढ़ लेगी. दोनों खिलाडियों के यात्रा दस्तावेज अभी भी पीबीएफ के कब्जे में हैं.'


राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने गए थे


बताते चलें कि हैवीवेट मुक्केबाज (86-92 किग्रा) नजीर को 16वें राउंड में नॉकआउट किया गया था. जबकि सुलेमान बलूच 32वें राउंड में लाइट वेल्टरवेट वर्ग (60-63.5 किग्रा) में हार गए थे. राष्ट्रमंडल खेलों के लिए ब्रिटेन गए पाकिस्तान के दल में पांच मुक्केबाज और चार अधिकारी शामिल थे.


पाकिस्तान का तैराकी चैंपियन भी हो चुका लापता


इससे पहले पाकिस्तानी तैराक फैजान अकबर भी इसी साल जून में हंगरी पहुंचने के बाद लापता हो गया था. 22 वर्षीय फैजान अकबर 4 बार के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं. वे हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में 19 वीं फिना विश्व तैराकी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए गए थे. वहां पहुंचने पर अकबर ने अपने रूममेट को बिना बताए होटल से चेक आउट किया और फिर वापस नहीं लौटा.


(एजेंसी आईएएनएस इनपुट)


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)