Mumbai terror attack का मास्टरमाइंड Zaki ur Rehman Lakhvi फिर गिरफ्तार, ये है कारण
पाकिस्तान पर बढ़ रहे अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते उसे फिर से मुंबई आतंकी हमले (Mumbai terror attack) के गुनाहगार और लश्कर ए तैयबा के सरगना जकी उर रहमान लखवी (Zaki ur Rehman Lakhvi) को गिरफ्तार करना पड़ा है. उसकी गिरफ्तारी पाकिस्तान के आतंक निरोधी विभाग ने की है.
लाहौर: मुंबई हमले के सरगना (Mumbai terror attack) और लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकी उर रहमान लखवी (Zaki ur Rehman Lakhvi) को पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के आरोपों में शनिवार को अरेस्ट किया गया.
वर्ष 2015 से जमानत पर बाहर था लखवी
लाहौर पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक लखवी (Zaki ur Rehman Lakhvi) मुंबई हमला मामले में 2015 से ही जमानत पर था. उसे आतंकवाद निरोधक विभाग (CTD) ने गिरफ्तार किया. फिलहाल CTD ने ये नहीं बताया है कि उसकी गिरफ्तारी कहां से हुई. अधिकारी के मुताबिक लखवी की गिरफ्तारी खुफिया सूचना के आधार पर की गई.
मुंबई हमले में मारे गए थे 166 लोग
बता दें कि पाकिस्तान की शह पर लश्कर-ए-तैयबा (LET) के दस आतंकवादियों ने ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में चार दिनों तक 12 जगहों (Mumbai Terror Attack) पर फायरिंग और बम हमले करके दहशत मचा दी थी. इन सुनियोजित हमलों में चाड हाउस में नौ आतंकवादियों और 166 लोग मारे गए थे. जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें- 26/11 मुंबई हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई और आतंकी भी वहीं के थे: पूर्व पाक FIA चीफ
हिंदू आतंकवाद की थ्योरी स्थापित करने का षड्यंत्र
मुंबई के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने अपनी आत्मकथा Let Me Say It Now में लिखा, 'पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने 26/11 हमले के जरिए हिंदू आतंकवाद की थ्योरी को सामने रखना चाहती थी. ISI मुंबई हमले के सभी आतंकवादियों को हिंदू साबित करना चाहती थी. हिंदू साबित करने के लिए उनके साथ फर्जी आई कार्ड भेजे गए थे. कसाब के पास भी एक ऐसा ही आईकार्ड मिला था, जिस पर समीर चौधरी लिखा हुआ था.' (इनपुट भाषा)
LIVE TV