गरीबों के मसीहा बने Sonu Sood का आलीशान घर देख फटी रह जाएंगी आपकी आंखें, SEE PHOTOS
सोनू सूद के दरियादिली की चर्चा आज हर ओर है. आज उनका जन्मदिन भी है. गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद के घर की आज हम आपको तस्वीरें दिखाएंगे.
1/5
सोनू सूद सिटिंग एरिया
सोनू सूद के घर का ये सिटिंग एरिया है जहां बेहद खूबसूरत सोफा और कैबिनेट देखने को मिल रहा है.
2/5
आलीशान घर
सोनू सूद के घर की ये फोटो बेहद खूबसूरत है. इस लॉकडाउन में सोनू के साथ उनकी पत्नी ने भी प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में सोनू का पूरा साथ दिया.
3/5
सोनू सूद का परिवार
सोनू सूद ने 1996 में सोनाली से शादी रचाई थी. इस फोटो में सोनू का पूरा परिवार नजर आ रहा है. सोनू के दो बेटे इशांत और अयान हैं.
4/5
बेडरूम फोटो
सोनू सूद का ये बेडरूम है जिसमें खूब रोशनी आ रही है. इसका इंटिरियर भी देखने लायक है.
5/5
ड्राइंग रूम
सोनू सूद के ये ड्राइंग रूम की फोटो है जो कि बेहद खूबसूरत है. सोफे से लेकर घर का पूरा इंटिरियर आपका ध्यान खींचने में कामयाब होगा.