Krushna Abhishek की बहन Arrti Singh का कातिलाना लुक आया सामने, अदाएं बना रहीं लोगों को दीवाना
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह (Arrti Singh) इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. एक्ट्रेस अपनी वेकेशन खूब एन्जॉय कर रही हैं और अपने फैंस के साथ मस्ती भरी तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं. इससे पहले उनकी कई तस्वीरें खूब चर्चा में रहीं. अब उन्होंने अपनी कई और तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. देखिए आरती सिंह की तस्वीरें...
बिग बॉस का थीं हिस्सा
बता दें, आरती सिंह (Arrti Singh) बिग बॉस 13 का हिस्सा रही हैं. आरती को लोगों ने शो के दौरान खूब पसंद किया था. इससे पहेल भी आरती कई डेली सोप में काम कर चुकी हैं.
आरती ने फ्लॉन्ट की बॉडी
पहले आरती सिंह (Arrti Singh) का वजन थोड़ा ज्यादा था, जो उन्होंने कंट्रोल कर लिया है. जैसे ही आरती शेप में आईं उन्होंने अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करना शुरू कर दिया है.
आरती का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन
अरती (Arrti Singh) अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. बीते कुछ दिनों में आरती ने अपने फिगर पर काफी काम भी किया है. लगातार वर्कऑट करने का असर आरती की बॉडी पर साफ नजर आने लगा है.
पूल में ले रहीं नाश्ते का मजा
इन तस्वीरों में आरती सिंह (Arrti Singh) पूल में ब्रेकफास्ट करती नजर आ रही हैं. जूस, फ्रूट के साथ-साथ और भी कई चीजें आरती की ट्रे में नजर आ रही हैं.
बेब बन गई हैं आरती
मालदीव आने के बाद आरती सिंह (Arrti Singh) और भी ज्यादा बोल्ड हो गई हैं. आरती सिंह की इन तस्वीरों को देखकर फैंस कह रहे हैं कि टीवी की ये एक्ट्रेस अब बिकिनी बेब बन चुकी हैं. आरती सिंह की इस अदा ने फैंस का दिल जीत लिया है.
आरती का पूल स्टाइल
इस तस्वीर में आरती सिंह (Arrti Singh) ग्रीन कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं. आरती सिंह का नो मेकअप लुक कमाल लग रहा है. वैसे इससे पहले भी आरती ने कई बार पूल लुक में पोज दिए हैं.