क्रिकेट के भी जबरदस्त फैन थे ऋषि कपूर, ट्विटर पर करते थे ICC और PCB की खिंचाई

ऋषि कपूर ट्विटर पर अपने विचार बेबाकी से रखते थे, क्रिकेट को लेकर वो अकसर मजेदार ट्वीट करते रहते थे.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 30 Apr 2020-12:01 pm,
1/4

टीम इंडिया की दाढ़ी से याद आया था ऋषि को सैमसन

ऋषि कपूर ने पिछले साल वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली की अगुआई में चुनी गई टीम इंडिया का स्वागत एक अनोखे अंदाज में किया था. ऋषि ने 15 सदस्यीय टीम की फोटो टवीट करते हुए लिखा था कि इस तस्वीर को संदर्भ बिंदु में ना लें, लेकिन हमारे अधिकतर क्रिकेटर दाढ़ी क्यों रखते हैं? क्या सभी सैमसन हैं? बेशक ये बिना दाढ़ी के भी स्मार्ट और रौबीले लगते हैं. ये सिर्फ मेरा अवलोकन है. दरअसल ऋषि कपूर ने टवीट में जिस सैमसन का नाम लिखा था, वो एक प्राचीन शक्तिशाली यहूदी योद्धा था. कहा जाता है कि उसकी ताकत दाढ़ी के बालों में थी. ऋषि के इस टवीट पर एक यूजर ने मजाक में लिखा था कि शायद टीम इंडिया की जिलेट से स्पांसर डील फाइनल नहीं हो पाई है.

2/4

ICC को छाता देना चाहते थे ऋषि कपूर

पिछले साल जब इंग्लैंड में वर्ल्ड कप के दौरान एक के बाद एक मैच बारिश में खराब हो रहे थे तो ऋषि ने टवीट के जरिए आईसीसी की भी खिंचाई कर दी थी. उन्होंने एक गोल्डन छाते की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि आईसीसी वर्ल्ड कप का नया डिजाइन.

3/4

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कहा था, बाप से मैच है

2017 में इंग्लैंड में ही चैंपियंस ट्राफी फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत से पहले भी ऋषि कपूर ने बेहद चुटीला अंदाज दिखाया था। उन्होंने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को टैग करते हुए टवीट किया था, पीसीबी, क्रिकेट टीम भेजना प्‍लीज. इससे पहले हॉकी या खो खो टीम भेजी थी, क्‍योंकि 18 जून (फादर्स डे) को बाप खेल रहा है तुम्‍हारे साथ.

4/4

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हो गए थे मुरीद

साल 2019 के वर्ल्ड कप में 22 जून को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के भारत जैसी दिग्गज टीम को टक्कर देने पर ऋषि कपूर उसके मुरीद हो गए थे. उन्होंने टवीट किया था, आईसीसी वर्ल्ड कप, अफ्गानिस्तान ने काफी असाधारण तरीके से खेला. भारत के खिलाफ यह सबसे कड़ा मुकाबला रहा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link