टीम इंडिया की सीरीज हार पर क्या रहा दिग्गजों का रिएक्शन

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के हाथों में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पहले दो मैच हार कर गंवा दी है. इस हार से टीम की चारों ओर कड़ी आलोचना हो रही है. खासतौर पर भारत के बल्लेबाज जिस तरह से फ्लॉप हुए हैं वे आलोचकों के खास निशाने पर हैं जबकि टीम के गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से तारीफ भी बटोरी है. भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने भी इस हार पर अपने रिएक्शन भेजे हैं.

Fri, 19 Jan 2018-1:44 pm,
1/8

Sunil Gavaskar recalls dhoni

टीम इंडिया को दूसरे मैच में जैसे ही हार मिली, सुनील गावस्कर का गुस्सा टीम इंडिया के सामने फट पड़ा. उन्होंने कहा कि “आप पहले टेस्ट से इस टीम के चयन को देखिए. इस टेस्ट में भी टीम का चयन देखिए और बाकी चीजें जो ये टीम कर रही है. ये टीम अलग तरह से सोच रही है.” गावस्कर टीम से इतने निराश दिखे कि उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई. उन्होंने कहा,  “काश उन्होंने संन्यास नहीं लिया होता. उन्होंने कहा कि अगर धोनी चाहते तो वो खेल सकते थे. लेकिन साफ है कि उन पर कप्तानी का बहुत दबाव था. मेरे मुताबिक, उन्हें कप्तानी छोड़ कर बतौर विकेटकीपर टीम में बने रहना चाहिए था. क्योंकि ड्रेसिंग रूम में उनकी सलाह अनमोल है. शायद उन्होंने सोचा कि उनका चले जाना ही ठीक है.”

2/8

Virendra Sehwag in his own way

वीेरेंद्र सहवाग अपने बेबाक बोल के लिए जाने जा रहे हैं. सेंचुरियन टेस्ट खत्म होने से पहले ही सहवाग ने मजाकिया अंदाज में मैच के चौथ दिन जब टीम इंडिया संकट में थी तब सहवाग ने लगान फिल्म की एक क्लिप शेयर की जिसमें आमिर खान बादलों की ओर देख कर बारिश का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ सहवाग ने टिप्पणी की थी कि भारत को सेंचुरियन में इसकी उम्मीद करनी चाहिए. हालांकि मैच खत्म होने के बाद सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका को बधाई देते हुए यह भी कहा कि वेल ट्राइड इंडिया. इससे पहले सहवाग ने टीम के चयन को लेकर भी सवाल उठाया था. सहवाग ने एक न्यूज चैनल से कहा था, ‘‘शिखर धवन को महज एक टेस्ट में विफल होने के बाद और भुवनेश्वर को बिना किसी कारण के बाहर करने के विराट कोहली के फैसले को देखते हुए अगर वह सेंचुरियन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उन्हें तीसरे टेस्ट की अंतिम एकादश से खुद को बाहर कर लेना चाहिए.’’

3/8

Bishan Singh Bedi criticized BCCI

इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी टीम के प्लेइंग 11 से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘टीम चुनना मेरा काम नहीं है. मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि उप कप्तान नहीं खेल रहा है. मैं इससे सहमत नहीं हूं.’उन्होंने कहा कि दूसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 का चयन करते समय 5 दिवसीय फार्म पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की फार्म को तरजीह दी गई. केपटाउन में छह विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बाहर करना भी हैरानी भरा फैसला था. इससे पहले बेदी ने कहा था कि ‘इसे मुश्किल दौरा माना जा रहा था और इसके लिए कड़ी तैयारी की जरूरत थी. आपने श्रीलंका को श्रीलंका में हराया और इसके बाद आपने उन्हें भारत बुलाया, किसलिए? बेहतर होता भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलते या इस दौरे के लिए स्वयं तैयारी करते.’

4/8

Amithabh Bachchan support India

इन्हीं बयानों के बीच अब टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी राय जाहिर की है. अमिताभ टीम इंडिया के बड़े समर्थक रहे हैं, चाहे टीम भारत में खेल रही हो या विदेश में, वह अपनी टीम का उत्साह बढ़ाते रहते हैं. अब इस बड़ी हार के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी राय अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. अपने ऑफिशियल अकाउंट पर अमिताभ ने टीम इंडिया को समर्थन देते हुए लिखा है कि हमें ऐसे समय में भी टीम इंडिया पर भरोसा है. उन्होंने कहा है कि आलोचना उन्ही की होती है जो शिखर पे होते हैं 

5/8

Ajit wadekar supported kohli

पूर्व क्रिकेटर अजित वाडेकर ने हार के लिए वहां टीम इंडिया के पास हालात से सामंजस्य बैठाने के लिए समय की कमी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम के पास हालात (दक्षिण अफ्रीका में) से सामंजस्य बैठाने के लिए पर्याप्त समय नहीं था और शायद यही कारण (हार का) है. वह (कोहली) अच्छा कप्तान है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका में जीत दर्ज करना बेहद मुश्किल है क्योंकि विकेट काफी तेज हैं.’

6/8

Dean Jones on Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा विलक्ष्ण प्रतिभा के धनी हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कमजोर रक्षात्मक तकनीक के कारण उनका प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है. कप्तान विराट कोहली के अलावा कोई भी विशेषज्ञ भारतीय बल्लेबाज मौजूदा सीरीज के दो टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का मजबूती से सामना नहीं कर पाया. लगातार दो हार के साथ भारत ने सीरीज भी गंवा दी है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान एकदिवसीय मैचों में तीसरा दोहरा शतक और अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे तेज शतक का भारतीय रिकार्ड बनाने वाले रोहित के ‘मौजूदा फार्म’ को देखते हुये उपकप्तान अजिंक्या रहाणे की जगह उन्हें टीम में चुना गया था लेकिन चार पारियों में 19.50 की औसत से सिर्फ 78 बना वह इसे सही नहीं ठहरा पाये.

7/8

Gautam Gambhir had soft corner with team india

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के समर्थन में अपने ट्वीट में कहा है कि यह समय टीम इंडिया को सपोर्ट देने का है न कि ज्यादा आलोचनात्मक होने का. हमें अपने लड़को पर सख्त होने के बजाए विरोधी टीम की तारीफ करनी चाहिए. 

8/8

Mohammaad kaif predicted defeat

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सेंचुरियन टेस्ट के खत्म होने से एक दिन पहले ही विराट कोहली के आउट होने के बाद टीम की हार की भविष्यवाणी कर दी थी जो सच हो गई.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link