इन 10 प्रोडक्ट्स के बिना अधूरा है आपका मेकअप किट, बढ़ाएगी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस

हम यहां आपको मेकअप के 10 प्रोडक्ट्स बता रहे हैं जो आपके किट में अवश्य होना चाहिए.

Thu, 12 Apr 2018-7:10 pm,
1/11

Include these 10 makeup products in your make up kit

मेकअप करना भी एक आर्ट होता है. इससे आपके फीचर हाइलाइट होते हैं और साथ ही ये खूबसूरती में भी चार चांद लगाते हैं. जितना महत्वपूर्ण मेकअप सही तरीके से मेकअप करना है उतना ही महत्वपूर्ण सही प्रो़क्ट्स का चुनाव करना भी है. अगर अच्छे से मेकअप किया जाए तो आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता है. अगर आपको भी मेकअप करना पसंद है तो कई ट्यूटोरियल पाएंगे जिसमें इसके बारे में सिखाया जाता है. लेकिन हम यहां आपको मेकअप के 10 प्रोडक्ट्स बता रहे हैं जो आपके किट में अवश्य होना चाहिए. 

2/11

Include these 10 makeup products in your make up kit

प्राइमर :अगर आप भी चाहते हैं कि आपका मेकअप लंबे समय तक चले तो एक अच्छे ब्रांड के प्राइमर का इस्तेमाल करें जिससे आपका मेकअप लंबे समय तक चलेगा और मेकअप भी सही तरीके से कर पाएंगे. 

3/11

Include these 10 makeup products in your make up kit

फाउंडेशन: अगर आप बिल्कुल स्मूद और चिकनी त्वचा चाहते हैं तो अपने स्किन शेड के हिसाब से सही फाउंडेशन का चुनाव करें. लेकिन इसके पहले एक बेस कोट अवश्य लगाएं. अगर आप सिंगल टोन चाहते हैं तो फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. आप चाहें तो फाउंडेशन की जगह बीबी क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

4/11

Include these 10 makeup products in your make up kit

अंडर आई कंसीलर: अगर आपको डार्क सर्कल की समस्या है या किसी कारणवश आखें फ्रेश नहीं लग रही हैं तो आप अंडर आई कंसीलर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कंसीलर किसी अच्छे ब्रैंड का हो ताकि आप बिल्कुल फ्रेश लग सकें. 

5/11

Include these 10 makeup products in your make up kit

कॉन्टोर किट: हर किसी को शार्प चिक बोन पसंद आता है. अगर आपको अच्छी जॉ-लाइन भी पसंद है तो कॉन्टोर किट खरीदें जो आपके स्किन कलर को सूट करता है. इसके बाद आप भी अपने चिक बोन और जॉ लाइन को शॉर्प कर पाएंगे.

6/11

Include these 10 makeup products in your make up kit

ब्लश: मेकअप में ब्लश भी ऐसा प्रोड्क्ट है जो हर किसी को पसंद आता है. हल्के गुलाबी गाल आपकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं. अगर आप अच्छी कंपनी का अच्छा ब्लश खरीदें जो आपके स्किन कलर से मिलता जुलता हो तो आपकी खूबसूरती कई गुणा बढ़ जाएगी. आप चाहें तो रोमांटिक डिनर या पार्टी में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

7/11

Include these 10 makeup products in your make up kit

हाईलाइटर :अगर आपके पास हाईलाइटर नहीं है तो भी इसे जरूर लें. एक अच्छे हाईलाइटर से आपकी चेहरे का ग्लो कई गुणा बढ़ सकता है. 

8/11

Include these 10 makeup products in your make up kit

आई लाइनर: आई लाइनर एक ऐसा मेकअप प्रोड्क्ट है जो हर किसी के पास होना चाहिए. इसे आप अपने चेहरे के हिसाब से किसी भी तरह से लगाएं ये आपकी आखों की खूबसूरती बढ़ाएगा. इससे आखों के साथ-साथ चेहरे की भी खूबसूरती बढ़ेगी. इससे आपकी आखें बड़ी भी लगेंगी.

9/11

Include these 10 makeup products in your make up kit

मस्करा: मस्करा से आपकी आखें बड़ी और खूबसूरत लगती हैं. कई लोग नकली आईलैश लगाना पसंद नहीं  करते हैं तो कई कंफर्टेबल नहीं महसूस करते हैं लेकिन इससे आपकी आखों की और आपकी खूबसूरती भी कई गुणा बढ़ेगी. 

 

10/11

Include these 10 makeup products in your make up kit

लिपस्टिक: लिपस्टिक मेकअप में वैसे तो सबसे आखिर में लगाया जाता है लेकिन ये ऐसा प्रोड्क्ट है जिसके बिना आपका मेकअप पूरा नहीं होता है. हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि आप जो लिपस्टिक लगाएं वो आपके चेहरे पर अच्छी लगती हो. 

11/11

Include these 10 makeup products in your make up kit

मेकअप रिमूवर: मेकअप लगाने के बाद इसे हटाना भी जरूरी होता है ताकि त्वचा को नुकसान ना पहुंचे. पार्टी या फंक्शन खत्म होते ही चेहरे को एक अच्छे मेकअप रिमूवर से पोंछना ना भूलें. इससे आपकी त्वचा फ्रेश और क्लिन रहेगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link