फोर्ब्स की 30 सबसे बड़े अमीरों में चार भारत के युवा खिलाड़ी हुए शामिल

फोर्ब्स इंडिया ने 2018 की अंडर 30 लिस्ट जारी की है. लिस्ट में उन 30 अमीरों के नाम हैं जो 30 साल से कम उम्र के हैं और भारत में सबसे अमीर हैं.

Mon, 05 Feb 2018-7:24 pm,
1/5

Four players are included

फोर्ब्स इंडिया के पास 15 कैटेगिरीज में 300 नामों की लिस्ट तैयार हुई. अंतिम चरण में इन 300 नामों में से 30 नामों का चुनाव हुआ. इस लिस्ट में शामिल सभी हस्तियां 31 दिसंबर 2017 तक 30 साल से कम उम्र की हैं जिसमें चार खिलाड़ी शामिल हैं

2/5

Jaspreet Bumrah

14 साल के जसप्रीत बुमराह भारत के तेज गेंदबाज है जिन्होंने अपनी गेंद की रफ्तार की तरह ही नाम कमाया हाल ही में वे वनडे और टी20 के अलावा टेस्ट टीम में भी चयनित किए गए और वहां भी सफल रहे. वे तीन टेस्ट मैचों में 14 और 33 वनडे में 58 विकेट ले चुके हैं. बुमराह आईपीएल में सफल रहे हैं.

3/5

Harmanpreet Kaur

28 साल की हरमनप्रीत कौर हाल ही में हुए महिला वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 नाबाद पारी खेली और चर्चा में आ गईं. हरमनप्रीत पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने बिग बैश लीग से करार किया है. 

4/5

Savita Punia

27 वर्षीय भारतीय हॉकी गोलकीपर सविता पूनिया एक ऐसा नाम हैं, जिनके दादा जी ने उन्हें खुद को मजबूत बनाने के लिए खेलों का रुख करने के लिए प्रेरित किया था. सविता हरियाणा से ताल्लुक रखती हैं. आज उनके नाम पर गर्व किया जा सकता है

5/5

Heena Sidhu

28 वर्षीय पूर्व वर्ल्ड नंबर वन पिस्टल शूटर हिना सिंधू एक क्वालीफाइड सर्जन हैं. हिना ने स्पोर्ट को एक हॉबी के तौर पर लिया था. जिसे उन्होंने अपनी लगन और दृढ़ता से आगे बढ़ाया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link