दुनिया जीतकर आए हैं ये युवा सितारे, अब IPL में मचाएंगे धमाल

टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप के कुछ सितारे बने करोड़पति तो कुछ बने लखपति.

Tue, 06 Feb 2018-9:41 am,
1/8

IPL Auction 2018, Under-19 players,

टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बन चुकी है. भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से करारी शिकस्त दी. वर्ल्ड कप खेलने गई इंडियन टीम में कुल 16 खिलाड़ी थे. इनमें से आईपीएल में सात खिलाड़ियों को टीमों ने खरीदा. इनमें से कुछ करोड़पति बनें तो कुछ को उनकी बेस प्राइस में ही आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों ने शामिल किया.

2/8

IPL Auction 2018, Under-19 players,

जीत के हीरो रहे बल्लेबाज मनजोत कालरा, जिन्होंने 101 रन की नाबाद पारी खेली. मनजोत कुछ दिनों पहले हुए आईपीएल ऑक्शन में 20 लाख रुपए में बिके थे. ये उनकी बेस प्राइस थी. मनजोत को दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने खरीदा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भी मनजोत ने 86 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया था.

 

3/8

IPL Auction 2018, Under-19 players,

अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1.2 करोड़ रुपए में खरीदा है. टूर्नामेंट में कप्तान पृथ्वी शॉ ने दो अर्धशतक सहित 261 रन बनाए हैं. पृथ्वी ने विश्वकप के पहले लीग मैच में ही अपनी प्रतिभा का शानदार नमूना पेश किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पृथ्वी ने 94 रन की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसमें 2 छक्के और 8 चौके शामिल थे

 

4/8

IPL Auction 2018, Under-19 players,

टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.8 करोड़ रुपए में खरीदा है. शुभमन ने इस टूर्नामेंट के 6 मुकाबलों में 372 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़े. शुभमन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. शुभमन ने 112.38 के एवरेज से रन बनाए. उन्होंने वर्ल्डकप 2018 में 40 चौके और 2 छक्के जड़े हैं.

 

5/8

IPL Auction 2018, Under-19 players,

कमलेश नागरकोटी को 3.2 करोड़ रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा. अंडर-19 विश्वकप में अपनी रफ्तार से सभी को हैरान करने वाले तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस गेंदबाज ने 3 विकेट झटके थे. कमलेश 149 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.

 

6/8

IPL Auction 2018, Under-19 players,

कमलेश नागरकोटी के अलावा शिवम मावी ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. शिवम मावी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 करोड़ में खरीदा है. अंडर-19 वर्ल्ड कप में मावी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3/45 है. पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कमलेश और शिवम की जमकर तारीफ की थी. 

 

7/8

IPL Auction 2018, Under-19 players,

मुंबई इंडियंस ने अनुकुल रॉय पर भी दांव खेला है. बाएं हाथ के स्पिनर का टीम इंडिया को मिली लगातार जीतों में सबसे बड़ा योगदान रहा. अंडर-19 वर्ल्ड कप में पहली बार विकेट टेकर्स चार्ट में टॉप पर भारतीय गेंदबाज का नाम शीर्ष पर आया. अनुकूल रॉय ने फाइनल मैच में 32 रन देकर कुल दो विकेट लिए है. कुल 14 विकेट लेकर वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने की सूची में शीर्ष पर हैं. अुनकूल की इकोनॉमी रेट 3.84 रही. 

 

8/8

IPL Auction 2018, Under-19 players,

गेंदबाज अभिषेक शर्मा को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 55 लाख में खरीदा है. अभिषेक का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था. अभिषेक शर्मा वर्ल्डकप के सभी मैचों में शामिल रहे, लेकिन वह सिर्फ 5 ही मैचों में गेंदबाजी कर सके. उन्होंने अपने खेल से लोगों को प्रभावित किया. अभिषेक ने 6 मैचों में 16.00 के औसत और 3.91 की इकोनॉमी से 6 विकेट लिए. (सभी तस्वीरें: Cricket Wold cup)  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link