रमजान की शुरुआत के साथ बिहार-झारखंड के बाजारों में बढ़ी चहल-पहल, हो रही खरीददारी

आज से शुरू हुए इस रमजान के महीने के साथ ही इस मौके पर रमजान का बाजार गुलजार हो जाता है. हर साल की तरह इस साल भी रमजान का महीना शुरू होते ही बाजार में चहल पहल बढ़ गई है.

Tue, 07 May 2019-4:04 pm,
1/5

रमजान की शुरुआत के साथ बिहार-झारखंड के बाजारों में बढ़ी चहल-पहल, हो रही खरीददारी

रहमत बरकत का पवित्र महीना रमजान देशभर में बड़े ही अकीदत के साथ मनाया जाता है. आज से शुरू हुए इस रमजान के महीने के साथ ही इस मौके पर रमजान का बाजार गुलजार हो जाता है. हर साल की तरह इस साल भी रमजान का महीना शुरू होते ही बाजार में चहल पहल बढ़ गई है. 

2/5

रमजान की शुरुआत के साथ बिहार-झारखंड के बाजारों में बढ़ी चहल-पहल, हो रही खरीददारी

बिहार हो या झारखंड, दोनों ही राज्यों में रमजान का बाजार राज्य भर में अलग पहचान रखता है. इस रमजान में भी लोगों की तैयारियां स्थानीय लोग तरह-तरह के लच्छा से लेकर खजूर की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. खरीदारी के दौरान पटना हो या रांची दोनों ही जगहों के बाजार का माहौल बड़ा ही खुशनुमा नजर आ रहे हैं.

3/5

रमजान की शुरुआत के साथ बिहार-झारखंड के बाजारों में बढ़ी चहल-पहल, हो रही खरीददारी

एक से बढ़कर एक खूबसूरत टोपी, लच्छा, सेवई, फल, ड्राई फ्रूट आदि की लोग ख़रीदारी करते है और सेहरी इसी से खोलते हैं. आपको बता दें कि पहले 5 मई को चांद नहीं दिखा जिसके बाद चांद 6 मई को नजर आया और आज से पवित्र महीने की शुरुआत हुई है. 

4/5

रमजान की शुरुआत के साथ बिहार-झारखंड के बाजारों में बढ़ी चहल-पहल, हो रही खरीददारी

वैसे आज रमजान पहला दिन और बजारों में खुशियां छाने लगी है, और बाजार में रौनक बढ़ती जा रही है. रमज़ान का महीना काफी खास माना जाता है. रांची की सड़कों पर लोक जमकर खरीदारी कर रहे हैं. जिसमें इत्र, सूरमा, टोपी, सेवई की भी खूब खरीदारी हो रही है. लोग अपने मनमुताबिक अपनी पसंद की इत्र खरीद रहे हैं, ताकि रमज़ान के मौके पर उनकी खुशियां पर इत्र की खुशबू खुशियों का एहसास दिलाता रहे.

 

5/5

रमजान की शुरुआत के साथ बिहार-झारखंड के बाजारों में बढ़ी चहल-पहल, हो रही खरीददारी

रांची के बाजारों में इत्र, टोपी, सेवई, लच्छा का अधिक महत्व रहता और इस पवित्र महीने में सभी सामग्रियों की जमकर खरीदारी जोरों पर है. पटना में भी बाजार गुलजार है. हालांकि भीषण गर्मी का असर बाजार पर भी दिख रहा है.  

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link