तस्वीरों में देखिए...कैसे चमोली में बादल फटने से मची तबाही

उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने की घटना के बाद हुई भारी बारिश में चार लोगों की मौत हो गई है.

Fri, 20 Jul 2018-3:36 pm,
1/5

cloud burst

चमोली जिले से लगे चीन सीमा क्षेत्र नीती घाटी में गुरुवार (19 जुलाई) रात को जेलम और तमक गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई. नीति घाटी के तमाम बरसाती गदेरे उफान पर हैं. तमक नाले में बड़े पैमाने पर मलबा आने से बहुत गांवों का मुख्यालय से संपर्क कट गया है.

 

2/5

chamoli Uttarakhand

उप जिलाधिकारी जोशीमठ योगेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त के अतिरिक्त झेलम से एक किमी आगे भापकुण्ड की ओर बादल फटने से सड़क के किनारे टिन सेट में रह रहे बीआरओ के दो मजदूरों और उनके दो बच्चों की मलवे में दबने से मृत्यु हो गई. 

3/5

joshimath cloud burst

जोशीमठ से करीब 50 किलोमीटर दूर नीति घाटी में मलारी रोड पर बीआरओ के मजदूरों के कैंप हैं. ये मजदूर इस सीमांत क्षेत्र में सड़कों के रखरखाव के लिए तैनात रखे जाते हैं. 

4/5

cloud burst in chamoli

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर है. अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश और खराब मौसम ने चारधाम तीर्थयात्रा को भी बाधित हो गई है. 

5/5

chamoli cloud burst

सड़क पर फैले मलबे के कारण बद्रीनाथ-लम्बगद राजमार्ग जाम हो गया है और नागदेव के पास थेरंग और गंगनानी के बीच गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी जाम हो गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link