कभी 1 BHK में रहता था दुनिया का सबसे अमीर शख्स, 10 अनसुनी बातें

बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स की साल 2018 के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में पहले नंबर पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस हैं.

Wed, 07 Mar 2018-3:06 pm,
1/11

top 10 intresting facts about jeff bezos richest billionaire in Forbes 2018 list

बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स की साल 2018 के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में पहले नंबर पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस हैं. फोर्ब्स के अनुसार जेफ बेजोस की कुल संपत्ति लगभग 112 अरब डॉलर दर्ज की गई है. जेफ बेजोस ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के संस्थापक और सीईओ हैं. उनके अमीर बनने के पीछे Amazon के वेल्युएशन में हुई कई गुना की बढ़ोतरी है. इससे पहले ब्लूमबर्ग भी सबसे धनवान व्यक्तियों की सूची में बेजोस को सबसे ऊपर रख चुकी है. फोर्ब्स की तरफ से जारी की गई साल 2018 की धनवानों की सूची में बिल गेट्स दूसरे स्थान पर काबिज है. उनकी कुल संपत्ति 90 बिलियन डॉलर आंकी गई है.

2/11

top 10 intresting facts about jeff bezos richest billionaire in Forbes 2018 list

ओपन स्पेस में काम करते हैं जेफ : जेफ बेजोस का पूरा नाम जेफ प्रेस्टन बेजोस है. जेफ का जन्म 12 जनवरी 1964 में हुआ था. बेजोस एक अमेरिकन इंटरनेट आंत्रप्रेन्योर और इन्वेस्टर हैं. अमेजन डॉट कॉम, कंपनी के रूप में 1994 में शुरू की गई थी. जेफ का सालाना वेतन 50 लाख रुपए है. जेफ ओपन स्पेस में काम करते हैं. अपने इम्प्लॉइज के साथ उनका तालमेल बहुत अच्छा रहता है. वो ज्यादातर वक्त अपने इम्प्लॉइज के बीच ही गुजारते हैं.

3/11

top 10 intresting facts about jeff bezos richest billionaire in Forbes 2018 list

जेफ बेजोस की प्रेम कहानी : जेफ बेजोस की पत्नी मैकेंजी बेजोस ने हर कदम उनका साथ दिया. 90 के दशक में जेफ और मैकेंजी की पहली मुलाकात निवेश प्रबंधक कंपनी DE Shaw में हुई. जेफ यहां वाइस प्रेसिडेंट थे और मैकेंजी रिसर्च असोसिएट. जेफ ने ही मैकेंजी का पहला इंटरव्यू लिया था. नौकरी में साथ रहने के कुछ दिन बाद ही दोनों पड़ोसी हो गए. इसके बाद दोनों की दोस्ती गहरी होती गई. मैकेंजी ने वोग से कहा था 'मैं पूरे दिन उनकी शानदार हंसी सुनती थी. उस हंसी से किसी को कैसे प्यार नहीं होगा?'

4/11

top 10 intresting facts about jeff bezos richest billionaire in Forbes 2018 list

मैकेंजी ने की पहल : सामान्य तौर पर प्यार में लड़कों को ही पहल करनी पड़ती है. लेकिन यहां मैकेंजी ने ही पहला कदम बढ़ाया और जेफ को लंच के लिए इनवाइट किया. दोनों को एक-दूसरे का साथ इतना पसंद आया कि तीन महीने के अंदर दोनों ने सगाई कर ली और छह महीने में शादी के बंधन में बंध गए.

5/11

top 10 intresting facts about jeff bezos richest billionaire in Forbes 2018 list

एक बेडरूम वाले घर में बिताए दिन : यह भी बताया जाता है कि अमेरिका के सिएटल में ऐमजॉन की स्थापना के बाद दोनों ने काफी संघर्ष किया. 1999 तक दोनों ने एक बेडरूम वाले किराए के घर में समय बिताया. आज उनके पास अमेरिका के पांच शहरों में घर हैं.

6/11

top 10 intresting facts about jeff bezos richest billionaire in Forbes 2018 list

बचपन में थी पैसों की तंगी : जेफ आज भले ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके पास पैसों की तंगी थी. जब वह 4 साल के थे तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया. उनके परिवार की माली हालत उस वक्त ठीक नहीं थी. तलाक के बाद उनकी मां ने दूसरी शादी की. जेफ का पालन-पोषण नाना के यहां हुआ था.

7/11

top 10 intresting facts about jeff bezos richest billionaire in Forbes 2018 list

ऐसे की अमेजॉन की शुरुआत : जेफ बेजोस ने साल 1986 में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से स्नातक की और उसके बाद कंप्यूटर साइंस के फील्ड में काम किया. इसके बाद जेफ बेजोस ने फिटेल नामक कंपनी के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए एक नेटवर्क बनाने का काम किया और फिर 1994 में न्यूयॉर्क से लेकर सिएटल तक की यात्रा करने के बाद उन्होंने amazon.com की स्थापना की.

8/11

top 10 intresting facts about jeff bezos richest billionaire in Forbes 2018 list

पहले भी छोड़ा था बिल गेट्स को पीछे : यह पहली बार नहीं है जब बेजोस बिल गेट्स से आगे निकले हैं. इससे पहले 27 जुलाई 2017 को अमेजॉन के शेयर चढ़ने के बाद बेजोस की संपत्ति बढ़कर 90.6 बिलियन डॉलर हो गई थी. हालांकि, दिनभर के कारोबार में उनके शेयर फिर से गिर गए और अमीरों की सूची में बिल गेट्स टॉप पर काबिज हो गए थे.

9/11

top 10 intresting facts about jeff bezos richest billionaire in Forbes 2018 list

दानवीरों की लिस्ट में नहीं है नाम : फोर्ब्स के अनुसार जेफ के पास 112 अरब डॉलर की संपत्ति है. जेफ कैंसर रिसर्च सेंटर को भी 40 मिलियन डॉलर डोनेट कर चुके हैं. हालांकि जेफ का नाम अभी भी अरबपति दानवीरों की सूची में शामिल नहीं है. दुनिया के 167 सबसे अमीर लोग अपनी कुल संपत्ति का आधा से ज्यादा हिस्सा दान करने के लिए हामी भर चुके हैं. इसमें बिल गेट्स के अलावा फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग भी शामिल हैं.

10/11

top 10 intresting facts about jeff bezos richest billionaire in Forbes 2018 list

पॉजिटिव वर्क करने वाले होते हैं कारगर : सीएनबीसी को दिए इंटरव्‍यू में जेफ बेजोस ने कहा था कि उन्हें ऐसे कर्मचारी सबसे ज्‍यादा पसंद हैं जिनमें भरपूर पॉजिटिविटी हो. उनकी परफॉर्मेंस में निरंतरता रहे. बेजोस के मुताबिक पॉजिटिव एनर्जी वाले लोग किसी भी कंपनी के लिए बहुत जरूरी होते हैं और ऐसे ही लोग कंपनी को आगे ले जाते हैं.

11/11

top 10 intresting facts about jeff bezos richest billionaire in Forbes 2018 list

चैलेंज लेने से हिचक नहीं : बेजोस के मुताबिक, वो ऐसे लोगों को बहुत पंसद करते हैं जिनमें चैलेंज लेने की क्षमता हो और उनमें किसी भी तरह की झिझक न हो और ऐसे लोग अच्‍छे परिणाम को हासिल करने के लिए मुश्किल रास्‍ते चुनते हैं. मैं ऐसे लोगों को सिलेक्‍ट करने से पहले उसका ट्रैक रिकॉर्ड भी देखना चाहूंगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link