मध्यप्रदेश में कराई गई मेंढकों की शादी, बारिश के लिए इंद्र देव की ऐसे की पूजा

लोग मानसून के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इंद्र देव को खुश करने के लिए मध्यप्रदेश के छतरपुर में मेंढक की शादी करवाई गई.

Sun, 24 Jun 2018-12:41 pm,
1/5

Frogs Wedding, Wedding of Frogs, Monsoon

इन दिनों कई राज्य गर्मी से जूझ रहे हैं और मानसून के आने का इंतजार कर रहे हैं. गर्मी अपने चरम पर है और इस वजह से हर कोई परेशान है. लोग मानसून के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इंद्र देव को खुश करने के लिए मध्यप्रदेश के छतरपुर में मेंढक की शादी करवाई गई.

2/5

Frogs Wedding, Wedding of Frogs, Monsoon

इस शादी को पूरे रीती रिवाजों के साथ निभाया गया और इस दौरान महिला और बाल विकास राज्य मंत्री ललिता यादव भी मौजूद रहीं. 

3/5

Frogs Wedding, Wedding of Frogs, Monsoon

मेंढक की शादी कराने को लेकर आयोजकों का कहना है कि मध्यप्रदेश में यह पुरानी मान्यता है. लोगों का मानना है कि इस समाहरो के कारण इस साल मानसून अच्छा होगा. 

4/5

Frogs Wedding, Wedding of Frogs, Monsoon

सिर्फ मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि वाराणसी में भी मेंढक की शादी करवाई गई. देश के अलग-अलग राज्यो में बारिश के इंतजार में इस तरह की शादी करवाई जाती हैं. 

5/5

Frogs Wedding, Wedding of Frogs, Monsoon

दोनों जगह शादियों को रीति-रिवाज के साथ पूरा किया गया. मेंढकों की शादी में कई लोग शामिल हुए. मेंढक की शादी में शामिल होने को लोग शुभ और अच्छा मानते हैं. (सभी तस्वीरें साभार- एएनआई)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link