जाकिर हुसैन से शारदा सिन्हा तक, इस साल ये इन सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा; गमगीन हुआ पूरा देश
10 Famous Indian Celebs Died In 2024: इस साल देश ने मनोरंजन और कला जगत ने कई दिग्गज हस्तियों को खो दिया. जाकिर हुसैन, जो अपनी तबला वादन कला के लिए दुनिया भर में फेमस थे और लोक गायिका शारदा सिन्हा जो अपनी सुमधुर आवाज के लिए जानी जाती थीं, का निधन सभी के लिए गहरा आघात था. इनके अलावा, भी कई बड़े सितारे भी इस साल दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया, जिनकी यादें और योगदान हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे.
जाकिर हुसैन
अपने तबले की थाप से दुनिया भर में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन 15 दिसंबर, 2024 को हुआ था. 73 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
अतुल परचुरे
टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्मों तक अपनी शानदार पहचान बनाने वाले फेमस कॉमेडियन और एक्टर अतुल परचुरे का 14 अक्टूबर, 2024 को 57 साल की उम्र में निधन हुआ था. हमेशा अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले फैंस को रुला कर चले गए.
डॉली सोही
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस डॉली सोही भी इस साल की शुरुआत में 8 मार्च, 2024 को सर्वाइकल कैंसर से लड़ते हुए दुनिया को अलविदा कह गईं. वे अपनी अदाकारी के लिए खूब जानी जाती थीं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी.
गणेशन महादेवन
तमिल फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री में अपनी दमदार पहचान बनाने वाले लोकप्रिय अभिनेता गणेशन महादेवन ने भी इस साल 9 नवंबर, 2024 को अंतिम सांस ली. वो शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में भी नजर आए थे. उनके अभिनय को हमेशा याद किया जाएगा.
पंकज उधास
मशहूर गजल गायक और अपने गानों से इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के बीच पसंद किए जाने महशूर गायक पंकज उधास का 26 फरवरी, 2024 को निधन हो गया. उनकी गजलों और गानों ने लाखों दिलों को छुआ, जिनको खूब पसंद किया जाता है.
ऋतुराज सिंह
टीवी और फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन 20 फरवरी, 2024 को हुआ था. उनकी कला को दर्शकों ने खूब सराहा. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों और टीवी शोज में अपने किरदारों से दर्शकों को का दिल छुआ है.
शारदा सिन्हा
लोकप्रिय छठ गीत गायिका शारदा सिन्हा ने भी इसी साल 5 नवंबर, 2024 को आखिरी सांस ली. उनकी गायकी ने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई. उनके गानों के बीच छठ पूजा हमेशा अधूरी रहती है. उन्होंने कई भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में भी गाने गाए हैं.
सुहानी भटनागर
आमिर खान और फातिमा सना शेख की 2016 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' से प्रसिद्धि पाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर भी इस साल 19 साल की उम्र में एक रेयर बीमारी के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर ने फैंस को दिल तोड़ दिया था.
उस्ताद राशिद खान
भारतीय शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान ने भी इस साल की शुरुआत में ही यानी 9 जनवरी, 2024 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्होंने 55 साल की उम्र में इस दुनिया से विदा ली थी. उनके गानों को आज भी खूब पसंद किया जाता है.
विकास सेठी
टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर विकास सेठी के निधन की खबर ने हर किसी को चौका दिया था. उन्होंने भी इस साल दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका था. उनका निधन हार्ट अटैक बताया गया था.