अमिताभ बच्चन-कमल हासन-सनी देओल ने ठुकराई सुपरहिट फिल्म, साइड रोल निभाकर खुली अनिल कपूर की रातोंरात किस्मत, बना दिया टॉप एक्टर

Anil Kapoor Super Hit Film: 67 साल के अनिल कपूर बीते 4 दशक से बॉलीवुड में राज कर रहे हैं. इन्होंने इतने सालों में सिनेमाजगत में नेम और फेम और पैसा तीनों कमाया. लेकिन आज हम आपको 40 साल पुरानी उस फिल्म के बारे में बताएंगे. जिसने रातोंरात अनिल कपूर की किस्मत खोल दी थी. खास बात है कि ये फिल्म उनके हाथ तब लगी, जब उस वक्त के कई दिग्गज सितारे मूवी को करने से इनकार कर चुके थे. जानिए ये फिल्म कौन सी थी और कैसे अनिल कपूर की किस्मत पलट दी थी.

शिप्रा सक्सेना Nov 30, 2024, 09:06 AM IST
1/5

कौन सी है मूवी?

इस फिल्म में दिलीप कुमार लीड रोल में थे जबकि अनिल कपूर साइड रोल में थे. दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर ऐसी सेट हुई कि फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर दिया था. इसमें दिलीप और अनिल के अलावा रति अग्निहोत्री, मदन पुरी, सईद जाफरी, नीलू फुले, मोहन अगाशे, अवतार गिल, अनु कपूर, हरीश मैगन और गुलशन ग्रोवर थे. इस मूवी का नाम 'मशाल' था.

 

2/5

कई सितारों ने रिजेक्ट कर दी थी ये हिट मूवी

खास बात है कि इस फिल्म में निभाए गए अनिल कपूर के रोल को उस वक्त का कोई भी दिग्गज एक्टर स्क्रीन पर प्ले करने के लिए तैयार नहीं था. आईएमबीडी की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के लिए तीन दमदार कलाकारों को पहले अप्रोच किया गया था. लेकिन इन तीनों ने फिल्म को करने के लिए हाथ खड़े कर दिए थे. 

 

3/5

सनी देओल ने ठुकरा दी थी फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे पहले सनी देओल को इस रोल के लिए मेकर्स ने बात की थी. ऐसा कहा जाता है कि धर्मेंद्र को लगा कि सनी दिलीप कुमार के सामने टिक नहीं पाएंगे. ऐसे में उन्होंने सनी को फिल्म साथ करने से मना कर दिया.

4/5

अमिताभ बच्चन-कमल हासन भी हटे पीछे

कहा जाता है कि इसके बाद मेकर्स अमिताभ बच्चन और कमल हासन को भी रोल के लिए संपर्क किया था. लेकिन बिग बी ने बिजी शिड्यूल की वजह से तो वहीं कमल हासन ने किसी और वजह से इस ऑफर को ठुकरा दिया था.

 

5/5

साइड रोल ने चमकाई अनिल कपूर की किस्मत

इसके बाद अनिल कपूर की झोली में ये रोल आया. इस राजा के किरदार से अनिल ने सभी को इंप्रेस कर दिया था. फिल्म 'मशाल' ने 2.90 करोड़ का कलेक्शन किया था और भारत में 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए अनिल कपूर ने फीस नहीं ली थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link