10 फ्लॉप देकर कांप गई थीं इस एक्ट्रेस की रूह, रोमांटिक एक्शन मूवी ने बना दिया रातोंरात स्टार, 50 हफ्तों तक नहीं उतरी फिल्म, की थी सबसे ज्यादा कमाई

This Film Changed Actress Life: आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी हसीना के बारे में बताएंगे जो एक्टिंग, डांसिंग में महारथी हैं. इनकी एक मुस्कुराहट का हर कोई दीवाना है. फिल्म इंडस्ट्री में चार दशक से राज कर रही हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा था कि ये बैक टू बैक फ्लॉप फिल्म देने लगी थीं. चलिए आपको इस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं.

शिप्रा सक्सेना Nov 11, 2024, 23:19 PM IST
1/6

कौन हैं ये?

Madhuri Dixit back to back 10 flop filmsMadhuri Dixit back to back 10 flop films

ये एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित हैं. इन्होंने साल 1984 में 'अबोध' फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद माधुरी ने 'तेजाब' फिल्म की. एन. चंद्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ लीड रोल में अनिल कपूर थे. इस रोमांटिक एक्शन ड्रामा ने माधुरी दीक्षित को 10 फ्लॉप फिल्मों के बाद सुपरस्टार बना दिया था.

 

2/6

माधुरी-अनिल हिट जोड़ी

Madhuri Dixit become superstar after  Tezaab movieMadhuri Dixit become superstar after  Tezaab movie

ये फिल्म माधुरी का पहला बड़ा ब्रेक था और इसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. फिल्म में अनिल कपूर ने महेश देशमुख उर्फ ​​मुन्ना की भूमिका निभाई थी, जो नौसेना छोड़ने के बाद अपने माता-पिता की हत्या करने वाले गिरोह से बदला लेने के लिए गुंडा बन जाता है. फिल्म में मुन्ना और माधुरी दीक्षित के किरदार के बीच एक लव स्टोरी भी है, जिसमें वह उसी गिरोह के चंगुल से उसे बचाने के लिए लड़ता है. 

 

3/6

तोड़े थे रिकॉर्ड

11 नवंबर, 1988 को रिलीज हुई 'तेजाब' बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट रही और साल की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई. 50 से ज्‍यादा हफ्तों तक सिनेमाघरों में चलने के बाद इस फिल्म ने चंद्रा को 'अंकुश' और 'प्रतिघात' जैसी हिट फिल्मों के बाद लगातार तीसरी सफलता दिलाई.

 

4/6

क्लासिक फिल्म

ये फिल्म खास तौर पर अपने गाने 'एक दो तीन' के लिए मशहूर हुई, जो म्यूजिक चार्ट में सबसे ऊपर रहा और आज भी क्लासिक बना हुआ है. अनिल कपूर की इस फिल्म को तेलुगु में 'टू टाउन राउडी' के नाम से बनाया गया, जिसमें दग्गुबाती वेंकटेश ने मुख्य भूमिका निभाई और तमिल में 'रोजावाई किलाथे' के नाम से अर्जुन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. 

5/6

36 साल पूरे

फिल्म 'तेजाब' के 36 साल पूरे होने पर अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कुछ लोगों को 'एक दो तीन चार' गाने पर डांस करते हुए नजर आए. वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- 'तेजाब के 36 साल पूरे होने का जश्न, यादगार संगीत और बेहतरीन किरदार महेश देशमुख उर्फ ​​मुन्ना आज भी लाखों लोगों के दिलों में जिंदा हैं.

6/6

अनिल कपूर पोस्ट

एक्टर ने आगे लिखा- 'लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के संगीत, जावेद अख्तर के बोल और अनुपम खेर के साथ माधुरी दीक्षित नेने के लाजवाब एक्टिंग  के साथ एन. चंद्रा की इस फिल्म ने एक युग को परिभाषित किया है. आपको बता दें, अनिल कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूबेदार' को लेकर सुर्खियों में हैं. (इनपुट-एजेंसी)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link