अक्षय कुमार की पहली हिट फिल्म.. जिसने 32 साल पहले की थी सबसे ज्यादा कमाई; आज भी हिट लिस्ट में टॉप पर आता है नाम
Akshay Kumar First Hit Film: अक्षय कुमार को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 33 साल हो चुके हैं. इतने सालों में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया. लेकिन क्या आप बता सकते हैं उनकी पहली हिट फिल्म कौन सी थी. अगर नहीं तो आज हम आपको उनकी पहली हिट फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इतना ही नहीं, दर्जनों हिट फिल्में देने के बाद भी इस फिल्म का नाम आज भी उनकी हिट लिस्ट में शामिल है. क्या आपने देखी उनकी फिल्म?
अक्षय कुमार की हिट फिल्में
बॉलीवुड में हिट मशीन हिट मशीन के नाम से पहचाने जाने वाले अक्षय कुमार ने 1991 में 'सौगंध' से डेब्यू किया था. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिल पर सफल नहीं हो पाई थी. लेकिन इस फिल्म के बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. जिनमें 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'मोहरा', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी' जैसे और कई नाम शामिल है. लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि उनकी पहली हिट फिल्म कौन सी थी, जिसने उनको रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था. चलिए बताते हैं उस फिल्म के बारे में.
32 साल पहले हुई थी रिलीज
अक्षय कुमार की पहली हिट फिल्म 32 साल पहरे रिलीज हुई थी और इसी खास बता ये भी थी कि ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10वीं फिल्म थी. फिल्म को खूब पसंद किया गया था. फिल्म में अक्षय के साथ कई स्टार्स नजर आए थे, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म में कॉमेड़ी के साथ-साथ एक्शन और सस्पेंस भी देखने को मिला था. फिल्म के गानों ने भी खूब धूम माई थी, जिनको आज भी पसंद किया जाता है. हम यहां 1992 में आई 'खिलाड़ी' की बात कर रहे हैं.
इस फिल्म ने बनाया था अक्षय को खिलाड़ी
इस फिल्म का डायरेक्शन अब्बास मस्तान ने किया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी और सबीहा मुख्य किरदारों में नजर आए थे. जबकि प्रेम चोपड़ा, शक्ति कपूर, अनंत महादेवन और जॉनी लीवर जैसे कलाकार सहायक भूमिकाओं में नजर आए थे. इस फिल्म से ही अक्षय कुमार को 'खिलाड़ी' को खिताब मिला था. इस फिल्म के बाद अक्षय ने कई फिल्मों में काम किया, जिनके नाम में 'खिलाड़ी' आता है. जैसे 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', और 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी'.
उस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
इस फिल्म की कहानी चार कॉलेज के दोस्तों के ईद-गिर्द घूमती है, जो पैसों और मस्ती के लिए शर्त लगाते हैं. धीरे-धीरे हालात ऐसे बन जाते हैं कि वे सबसे बड़ी शर्त जीतने की कोशिश में अपनी एक दोस्त को खो जेते हैं और फंस जाते हैं. इस फिल्म की एक खास बात ये भी थी कि ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म थी. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट लगभग 4 करोड़ रुपये बताया जाता है और इसने बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ की कमाई की थी. आज भी ये फिल्म खूब पसंद की जाती है.
IMDb भी है शानदार और OTT पर मचा रही धमाल
कॉमेड़ी के साथ-साथ एक्शन, रोमांस और सस्पेंस से भरी इस फिल्म को IMDb पर भी जबरदस्त रेटिंग मिल चुकी हैं, जो 10 में से 7.1 है. अगर आप भी अक्षय कुमार के फैन हैं और उनकी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो इस फिल्म को आप अपनी हिट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं, जो आपके वीकेंड को शानदार बना देगी. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं, लेकिन अगरा आपके पर सब्सक्रिप्शन नहीं तो आप इसको यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.