गोविंदा की वो फिल्म.. जिसमें शाहरुख खान और संजय दत्त ने किया था कैमियो; 26 साल पहले हुई थी सुपर-डुपर हिट

Govinda Big Super Duper Hit Film: हिंदी सिनेमा ने दर्शकों को कई सुपरस्टार दिए हैं, जिनमें से एक गोविंदा भी है, जिन्होंने 80 के दशक में हिंदी सिनेमा में एंट्री मारी थी और 90 के दशक में वे पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर छा गए थे. गोविंदा ने अपने इतने लंबे करियर में दर्जनों हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. आज हम आपको उनकी एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 26 साल पहले आई थी और सुपर-डुपर हिट हुई. इस फिल्म की एक खास बात ये थी इस फिल्म में शाहरुख खान और संजय दत्त का कैमियो भी था. क्या आपने देखी है ये फिल्म?

वंदना सैनी Nov 29, 2024, 13:12 PM IST
1/5

गोविंदा की बड़ी सुपर-डुपर हिट फिल्म

गोविंदा बॉलीवुड के सबसे फेमस और पसंद किए जाने वाले एक्टर्स में से एक हैं. 90 के दशक में उनकी कई फिल्में सुपर-डुपर हिट हुआ करती थीं. उनकी हिट फिल्मों में 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'दूल्हे राजा' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फिल्मों के नाम शामिल है. आज भी ये फिल्म उनके फैंस के दिलों में बसी हुई हैं. उनका रोमांस, एक्शन, कॉमिक टाइमिंग, डांस मूव्स और चुलबुला अंदाज दर्शकों को हमेशा पसंद आता है. गोविंदा की ये फिल्में न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, बल्कि शानदार कमाई भी की. 

2/5

26 साल पहले हुई थी रिलीज

आज हम गोविंदा की एक ऐसी ही शानदार फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 26 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और आते ही छा गई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कमाई की थी. फिल्म में गोविंदा अपने उसी अंदाज में नजर आए थे, जैसे वो 90s की फिल्मों में नजर आया करते थे. इस फिल्म का निर्देशन नरेश मल्होत्रा ने किया था और ये एक्शन थ्रिलर फिल्म थी. हम यहां 1998 में आई उनकी हिट फिल्म 'अचानक' की बात कर रहे हैं, जो आज भी काफी पसंद की जाती है. 

3/5

शाहरुख खान और संजय दत्त का शानदार कैमियो

इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ एक खास बात ये भी थी कि इसमें शाहरुख खान और संजय दत्त का कैमियो देखने को मिला था, जिसने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा था. ये वो समय था जब किसी भी फिल्म में दो तीन हीरो एक साथ काम करते तो नजर आते थे, लेकिन बड़े स्टार्स का कैमियो फिल्मों में कम ही देखने को मिला था. ऐसे में गोविंदा के फिल्म में शाहरुख और संजू बाबा के कैमियो ने चार चांद लगा दिए थे. हालांकि, उनका कैमियो फिल्म के आखिर में देखने को मिलता है. 

4/5

फिल्म में नजर आए थे कई बड़े चेहरे

नरेश मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में गोविंदा के अलावा मनीषा कोइराला, फरहा नाज़, राहुल रॉय, जॉनी लीवर, परेश रावल, टीनू आनंद और दलीप ताहिल जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी अर्जुन (गोविंदा) के ईद-गिर्द घूमती है, जो एक बड़े खानदान से आता है और उसको पूजा (मनीषा कोइराला) से प्यार हो जाता है, लेकिन फिर दोनों जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आता है, जो उनकी जिंदगी बदल देता है. पूजा खून के इल्जाम में जेल में बंद हो जाती है, जिसको अर्जुन जेल से भगा ले जाता है.

5/5

बॉक्स ऑफिस पर हुई थी सुपर-डुपर हिट

इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म की कहानी से लेकर किरदारों में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. इतना ही नहीं, फिल्म ने उस समय पर काफी अच्छी कमाई भी की थी. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 4 करोड़ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ की कमाई की थी. अगर आप भी गोविंदा के फैन है और उनकी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं. साथ ही इस फिल्म को देखना चाहते हैं यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. ये एक शानदार फिल्म है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link