अमिताभ बच्चन की वो महाफ्लॉप फिल्म, जिसने 25 साल पहले बजट से दोगुना की थी कमाई; 13 एक्टर्स ने कर दी थी रिजेक्ट
Amitabh Bachchan Biggest Flop Film: अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में 55 साल से ज्यादा का समय हो चुके हैं. उन्होंने अपने इतने बड़े करियर में दर्जनों फिल्मों में काम किया. जिनमें से कुछ हिट रहीं तो कुछ सुपरहिट तो कुछ ब्लॉकबस्टर भी साबित हुईं. हालांकि, उनकी कई फिल्मों को असफलता का भी सामना करना पड़ा. आज हम आपको उनके करियर की एक ऐसी ही सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे बॉक्स ऑफिस पर बजट से दोगुना कमाई की थी, लेकिन फिर भी महा फ्लॉप साबित हुई.
अमिताभ बच्चन की महाफ्लॉप फिल्म
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत 1969 में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से की थी. वे अब तक 130 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनके करियर में कई सुपरहिट फिल्में रही हैं, जैसे 'शोले', 'दीवार', 'अमर अकबर एंथनी', 'कभी कभी', 'सिलसिला', 'बागबान', और 'पिंक'. हालांकि, उनकी कई फिल्मों को असफलता का भी सामना करना पड़ा. एक ऐसी ही उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म 25 साल पहले रिलीज हुई थी.
25 साल पहले रिलीज हुई थी ये फ्लॉप फिल्म
हम यहां 25 साल पहले 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'सूर्यवंशम' की बात कर रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर महा फ्लॉप हुई थी. लेकिन आज भी ये फिल्म दर्शकों के दिल में कहीं बसी हुई है. फिल्म की कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने डबल रोल निभाया था. हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस फिल्म को दो या चार नहीं बल्कि 13 बड़े एक्टर्स ने ठुकराया था, जिसके बाद ये फिल्म बिग बी की झोली में गिरी थी.
टीवी पर रिलीज होते दिलों में बना लिया घर
इस पारिवारिक ड्रामा फिल्म का डायरेक्शन ईवीवी सत्यनारायण ने किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खेर, कादर खान, सौंदर्या और रचना बनर्जी जैसे शानदार कलाकार नजर आए थे. फिल्म की कहानी एक बाप-बेटे के उलझे हुए रिश्तों के ईद-गिर्द घूमती है. इस फिल्म की कहानी सिनेमाघरों में किसी को पसंद नहीं आई थी, लेकिन जब ये फिल्म टीवी पर रिलीज हुई तो इसकी कहानी फैंस के दिलों में बस गई. ये फिल्म 25 साल से नियमित रूप से प्रसारित की जा रही है.
13 एक्टर्स ने कर दिया था रिजेक्ट
फिल्म में बिग बी ने बाप और बेटे दोनों का किरदार निभाया था. फिल्म की सबसे बड़ी खामी ये थी कि अमिताभ बच्चन ने 57 साल की उम्र में 20 साल के बेटे का किरदार निभाने की कोशिश की थी. फिल्म में हीरा ठाकुर के किरदार के लिए बिग बी से पहले गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, सनी देओल, संजय दत्त, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, सैफ अली खान जैसे, लेकिन इन सभी ने फिल्म को करने से मना कर दिया.
है शानदार कमाई और IMDb रेटिंग
इसके बाद ये रोल अमिताभ बच्चन के पास आया और उन्होंने इसे बखूबी निभाया, लेकिन दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रहे थे. इतना ही नहीं, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी. फिल्म नें 7 करोड़ के बजट में 13 करोड़ की कमाई की थी. साथ ही इस फिल्म को IMDb पर भी काफी अच्छी रेटिंग मिली है, जो 10 में से 6.4 की है. इस फिल्म को लेकर कई मीम्स भी काफी फेमस है. अगर आप भी अमिताभ बच्चन के फैंस को आपने भी ये फिल्म कभी न कभी जरूर देखी होगी.