24 साल पुरानी वो ब्लॉकबस्टर.. जिसने कमाए थे 90 करोड़, लेकिन अमिताभ बच्चन की फीस थी सिर्फ 1 रुपये; क्या आपने देखी ये फिल्म?
Amitabh Bachchan Biggest Blockbuster Film: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में 55 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और इतने सालों में उन्होंने कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है, जिससे उन्होंने अच्छी खासी कमाई और खूब संपत्ति कमाई. आज के समय में करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. लेकिन आज हम आपको उनकी उस फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसने 24 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त छप्पर फाड़ कमाई की थी, लेकिन बावजूद इसके इस फिल्म में उनकी फीस सिर्फ 1 रुपये थी. क्या आपने उनकी ये फिल्म देखी है?
अमिताभ बच्चन की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म
अमिताभ बच्चन आज 82 की उम्र में भी मेकर्स की पहली पसंद बने हुए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1969 में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से की थी. अपने इतने साल के करियर में कम से कम 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. अपने करियर में उन्होंने कई ऐसे किरदार निभाए है, जिनके लिए मोटी रकम भी मिली है और आज वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. क्या आप उनकी उस फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसके लिए उन्हें सिर्फ 1 रुपये की फीस मिली थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
24 साल पहले आई थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म
अमिताभ बच्चन ने कई फिल्ममेकर्स के साथ काम किया है और हिट फिल्में दी हैं. उन्हीं में से एक यश चोपड़ा भी हैं, जिनकी कई फिल्मों में उन्होंने काम किया. यश चोपड़ा की भी कई फिल्मों से अमिताभ बच्चन ने अच्छी खासी फीस वसूली है. इनमें 'सिलसिला' जैसी कई फिल्में शामिल हैं. हालांकि, उनकी एक फिल्म भी हैं, जिसके लिए फीस के तौर पर उन्हें सिर्फ 1 रुपया मिला था. ये फिल्म आज से 24 साल पहले यानी 2000 में रिलीज हुई थी, जो बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर कम बजट में छप्परफाड़ कमाई की थी.
कौन सी है वो ब्लॉकबस्टर फिल्म?
हो सकता है आप में से ज्यादातर लोग ये समझ गए होंगे कि हम यहां किस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं और अगर आप नहीं समझ पाए तो, इसकी शुरुआत हम इस फिल्म के एक फेमस डायलॉग से करते हैं, जो कुछ ऐसे था 'परम्परा, प्रतिष्ठा, अनुशासन... ये गुरुकुल के तीन स्तंभ हैं. ये वो आदर्श हैं जिनसे हम आपका आने वाला कल बनाते हैं'. जी हां, अब आप सही समझ गए होंगे हम यहां 2000 में आई फिल्म 'मोहब्बतें' की बात कर रहे हैं, जिसमे शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, जुगल हंसराज, किम शर्मा, जिमी शेरगिल और प्रीति झंगियानी जैसे कलाकार नजर आए थे.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की छप्परफाड़ कमाई
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एंग्री यंग मैन का किरदार निभाया था, जो एक गुरुकुल को संभालते हैं और चाहते हैं कि उनके गुरुकुल का बच्चा अपनी जिंदगी में कुछ करें. इस फिल्म के लिए उन्होंने सिर्फ 1 रुपये की फीस ली थी, जबकि उस समय वे आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे. इस बात का खुलासा निर्माता निखिल आडवाणी ने किया. उन्होंने बताया कि अमिताभ ने शाहरुख और ऐश्वर्या की फिल्म 'मोहब्बतें' के लिए सिर्फ 1 रुपये फीस ली थी. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 13 से 14 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
सिर्फ 1 रुपये में दी बिग बी ने ये ब्लॉकबस्टर
फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने आगे बात करते हुए बताया कि जब अमिताभ बच्चन ने यश चोपड़ा के साथ फिल्म 'सिलसिला' में काम किया था तब उन्हें उनकी डिमांड के मुताबिक फीस मिली थी. लेकिन इस फिल्म के लिए बिग बी ने सिर्फ 1 रुपया लिया था. यश जी ने जब पूछा कि आप कितनी फीस लेंगे, तो अमिताभ ने कहा कि वे सिर्फ 1 रुपया लेंगे. ये फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई, जिसके शानदार कमाई की. अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो OTT प्लेटफॉर्म Prime Video पर देख सकते हैं. IMDb पर भी इसे 7/10 रेटिंग मिली है.