2 घंटा 52 मिनट की वो थ्रिलर फिल्म, बनी दुनिया की सबसे ज्यादा दूसरी कमाऊ मूवी, एक मर्डर के बाद ही आता है असली ट्विस्ट

World Most Earning Film 2000: आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे कभी भी लगाकर देख लो तो आपका मूड एकदम फ्रेश कर देगी. ये फिल्म तो पुरानी है लेकिन इसकी कहानी आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर छाई हुई है. इस फिल्म का क्रेज इतना ज्यादा है कि 25 साल बाद फिर थिएटर में दोबारा रिलीज किया जा रहा है. इतना ही नहीं इस फिल्म के नाम ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड हैं जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.

शिप्रा सक्सेना Jan 08, 2025, 18:22 PM IST
1/6

कौन सी है मूवी?

इस फिल्म से बॉलीवुड के सुपरस्टार ने डेब्यू किया था. फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई और इसने बजट से 8 गुना ज्यादा कलेक्शन किया था. एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म की ना केवल कहानी लोगों को दमदार लगी थी बल्कि गाने भी इतने ज्यादा हिट हुए थे कि लोग आज भी इसे गुनगुनाते नजर आते हैं.

2/6

दमदार है थ्रिलर की कहानी

ये थ्रिलर फिल्म कोई और नहीं बल्कि 'कहो ना प्यार है'. इस फिल्म से ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने डेब्यू किया था. पिता राकेश ने अपने इकलौते बेटे को इसी फिल्म से इंडस्ट्री में लॉन्च किया था और आते ही इस मूवी ने ऐसे झंडे गाड़े कि आजतक इनका नाम हिंदी सिनेमाजगत के टॉप एक्टर की लिस्ट में शुमार है. कुछ लोग तो उन्हें बॉलीवुड का इकलौता एक्टर कहते हैं जो हॉलीवुड हीरोज की तरह लुक और स्टाइल में दिखता है.

3/6

दो लोगों ने किया था डेब्यू

इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने डबल रोल प्ले किया है. रोहन और राज का. जबकि अमीषा पटेल ने खूबसूरत और सीधी-साधी लड़की सोनिया सक्सेना का किरदार निभाया है. फिल्म की कहानी रोहन और सोनिया की लव स्टोरी से शुरू होती है. लेकिन सोनिया के पिता गलत काम करते हैं. ये बात रोहन को पता चल जाती है. इसके बाद वो उसे मरवा देता है. लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट इस मर्डर के बाद ही आता है.

4/6

बजट से 7 गुना ज्यादा की थी कमाई

कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीबन 10 करोड़ था. लेकिन फिल्म ने बजट से 7 गुना ज्यादा यानी कि 80 करोड़ का कलेक्शन किया था. इतना ही नहीं इस फिल्म के नाम एक या दो नहीं बल्कि 11 रिकॉर्ड दर्ज हैं.

5/6

दुनिया की सबसे ज्यादा कमाऊ मूवी

इन 11 रिकॉर्ड्स में 2000 की ब्लॉकबस्टर मूवी, 80 करोड़ का कलेक्शन, 2000 में दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी मूवी, मिले 92 अवॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड (सबसे ज्यादा 92 अवॉर्ड पाने के लिए) और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज, ऋतिक को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर और डेब्यू दोनों का अवॉर्ड एक साथ मिला.

6/6

मिले 11 अवॉर्ड्स

इसके अलावा इस फिल्म के नाम कुछ और अवॉर्ड्स हैं. जिसमें राकेश रोशन की इस फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ड डायरेक्टर, लकी अली को बेस्ट प्लेबैक सिंगर, दो सितारों का एक साथ किया डेब्यू और आखिर में ऋतिक का पहली बार डबल रोल प्ले करना शामिल हैं. इस फिल्म को 25 साल रिलीज हुए हो गए हैं. ऐसे में 10 जनवरी को ऋतिक के बर्थडे पर इसे दोबारा सिनेमाघर में देखना का फैंस को मौका मिलेगा. इस फिल्म की imdb पर रेटिंग 6.9 है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link