2 घंटा 2 मिनट की मनीषा कोइराला की वाहियात `बी` ग्रेड फिल्म, देखते ही लोगों की झुक गई थीं नजरें, दिए थे ऐसे खतरनाक बोल्ड सीन्स

Manisha Koirala B Grade Movie: एक वक्त ऐसा था कि फिल्मी गलियारों में मनीषा कोइराला की फिल्में धमाल मचा देती थी. `खामोशी`, `दिल से`, `अकेले हम अकेले तुम`, `बॉम्बे` जैसी कई फिल्में इनके नाम हैं. 90s में मनीषा कोइराला का बॉलीवुड पर ऐसा सिक्का था कि किसी भी फिल्म का फ्लॉप होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था. लेकिन क्या आपको पता है इन्होंने एक बी ग्रेड फिल्म में भी काम किया है. जिसे देखकर फैंस के होश ही उड़ गए थे.

शिप्रा सक्सेना Jan 29, 2025, 19:04 PM IST
1/5

मनीषा की सबसे वाहियात फिल्म

Manisha Koirala B Grade MovieManisha Koirala B Grade Movie

2 घंटा 2 मिनट की ये फिल्म जैसे ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी तो लोग सदमे में आ गए थे. क्योंकि उन्होंने हमेशा मनीषा कोइराला को क्लासी रोल करते देखा. ऐसे में मनीषा को हद से ज्यादा छोटे कपड़े में देखना और बोल्ड अंदाज दिखाना किसी के गले से नीचे नहीं उतरा.

 

2/5

लोग हुए शर्मसार

Bollywood Worst Film Ek Chhotisi Love StoryBollywood Worst Film Ek Chhotisi Love Story

2002 में आई इस फिल्म में मनीषा कोइराला के अलावा आदित्य सील, सरोज भार्गवा और रणवीर शौरी थे. फिल्म का निर्देशन शशीलाल के नायर ने किया था.  ऐसे में जिस जिसने भी मनीषा की इस 'एक छोटी सी लव स्टोरी' फिल्म को देखा तो उसकी नजरें ही झुक गईं.

3/5

क्या है एक छोटी सी लव स्टोरी की कहानी

इस फिल्म की कहानी एक कम उम्र के लड़के की होती है. जिसका दिल सामने के अपॉर्टमेंट में रह रही उस लड़की पर आता है जो उम्र में से उससे दोगुना बड़ी है. वो उस पर अपने रूम की खिड़की से दुरबीन से रोजाना के काम करते हुए देखता है. वो उस लड़की से इतना ज्यादा अट्रैक्ट हो जाता है कि 24 घंटे उसके आसपास ही रहना चाहता है. 

 

4/5

मनीषा ने दिए भर-भरके बोल्ड सीन्स

एक दिन वो उस लड़की को किसी लड़के के साथ इंटीमेट होते हुए देखता है जिसके बाद वो बिखर जाता है. इसके बाद वो लड़की का पीछा करता है और उसे सारी बातें बता देता है. इसके बाद जो फिल्म में होता है वो सोच से भी आगे है.इस फिल्म में मनीषा कोइराला ने भर-भरके बोल्ड सीन्स दिए हैं. साथ ही इतने रिवीलिंग कपड़े पहने हैं कि उस वक्त फिल्म की खूब चर्चा हुई थी.

5/5

रेटिंग है खराब

फिल्म में कुछ सीन्स ऐसे है जिन्हें आप अकेले बैठकर ही देख सकते हैं. ये फिल्म 1.5 करोड़ के बजट में बनी थी. इस फिल्म को मिक्स रिस्पांस मिला था. इसे आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं. इसे imdb रेटिंग 3.1 मिली. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link