21 साल पुरानी वो फिल्म.. जो आज तक थिएटर्स में नहीं हुई रिलीज; 2025 में देगी सिनेमाघरों में दस्तक

Anurag Kashyap Unreleased Film: अनुराग कश्यप ने हिंदी सिनेमा के कई बेहतरीन फिल्मों की सौगात दी है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस से लेकर ओटीटी पर खूब धूम मचाई और छप्पर फाड़ कमाई की, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी उन्होंने 21 साल पहले एक ऐसी फिल्म बनाई थी, जिसको आज तक सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया, लेकिन अब वो ही फिल्म अगले साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. चलिए बताते हैं आपको उस फिल्म के बारे में.

वंदना सैनी Nov 26, 2024, 13:22 PM IST
1/5

आज तक रिलीज नहीं हुई ये फिल्म

बॉलीवुड पर हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं, जो या तो बॉक्स ऑफिस पर सफल होती हैं या असफल होती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज तक रिलीज नहीं हुई. इस फिल्म को सालों पहले बना दिया गया था, लेकिन अब इस फिल्म को दर्शक अगले साल 2025 में थिएटर्स में देख पाएंगे. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सालों पहले बनी ये फिल्म सिनेमाघरों में अपना कमाल दिखा पाएगी या नहीं. चलिए बताते हैं इस फिल्म के बारे में. 

2/5

अनुराग कश्यप की पहली फिल्म

हिंदी सिनेमा को जबरदस्त एक्शन, थ्रिलर फिल्मों की सौगात देने वाले अनुराग कश्यप ने इस फिल्म को 21 साल पहले बनाया था और खास बात ये है कि ये उनकी पहली डेब्यू फिल्म थी, जिसका निर्देशन उन्होंने किया था. इस फिल्म में आज इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त पहचान बना चुके कई स्टार्स नजर आए थे. अब ये फिल्म 21 साल बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है, जिसको लेकर उनके अनुराग कश्यप के फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म की कहानी काफी यूनिक है. 

3/5

फिल्म की कास्ट और कहानी

हम यहां 2003 में बनी फिल्म 'पांच' की बात कर रहे हैं. ये एक भारतीय क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे अनुराग कश्यप ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म में के के मेनन, आदित्य श्रीवास्तव, विजय मौर्य, जॉय फर्नांडिस और तेजस्विनी कोल्हापुरी जैसे शानदार कलाकारों ने काम किया था. फिल्म की कहानी पुणे में 1976-77 के दौरान जोशी-अभ्यंकर सीरियल हत्याओं पर आधारित है. हालांकि, इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने दिया गया था, क्योंकि उस समय ये एक सेंसिटिव मुद्दा था. 

4/5

क्यों नहीं हुई थी ये फिल्म रिलीज?

इस फिल्म को थिएटर या वीडियो पर रिलीज नहीं किया गया था. सेंसर बोर्ड ने इसमें हिंसा, नशा और गालियां होने की वजह से आपत्ति जताई थी. कुछ बदलावों के बाद, फिल्म को 2001 में मंजूरी मिल गई थी. हालांकि, इसके बावजूद भी फिल्म की रिलीज की अनुमति नहीं मिली. इसकी कहानी को लोगों के लिए बहुत डरावना और परेशान करने वाला बताया गया था और दोबारा फिल्म बनाने के लिए डायरेक्टर के पास पैसे नहीं थे. बाद में ये फिल्म टोरेंट वेबसाइटों पर लीक हो गई थी और कुछ फिल्म समारोहों में दिखाई गई थी. 

5/5

अगले साल 2025 में सिनेमाघरों में देगी दस्तक

वहीं, अब खबर आ रही है कि अनुराग कश्यप की ये 21 साल पुरानी डेब्यू फिल्म 2025 में रिलीज होने जा रही है. निर्माता टूटू शर्मा ने बताया कि ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में आएगी. पहले फिल्म में कुछ समस्याएं थीं, जैसे निगेटिव खराब हो गए थे, लेकिन अब सुधार हो रहा है. फिल्म के सर्टिफिकेट से जुड़े सारे मुद्दे हल हो चुके हैं. अब ये फिल्म दर्शकों के बीच पसंद की जा रही है. इसलिए इसका रिलीज होना तय है. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस बेसब्री से इस फिल्म की रिलीज का वेट कर रहे हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link