2 घंटा 42 मिनट की दुनिया की वो महंगी फिल्म, जिसके आगे सभी ने टेक दिए थे घुटने, मिनटों में टूटे कइयों के रिकॉर्ड, कमाए 24 हजार करोड़

World Highest Grossing Film: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो लॉर्जन देन लाइफ होती है. उन्हें जितनी बार देखा जाए मन नहीं भरता. आज हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगो जो आई तो सालों पहले थी. लेकिन इसके रिकॉर्ड को आजतक कोई तोड़ नहीं पाया है. ये फिल्म 2009 में आई दुनिया कि वो इकलौती फिल्म है जिसने इतनी कमाई की आज भी नोट छापने के मामले में नंबर 1 की गद्दी पर विराजमान है. तो चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.

शिप्रा सक्सेना Jan 30, 2025, 16:42 PM IST
1/5

सबसे महंगी फिल्म

Highest Grossing Film AvatarHighest Grossing Film Avatar

2 घंटा 42 मिनट की ये फिल्म 2009 में आई थी. जैम्स कैमरून के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 3डी में देखने वालों की थिएटर के बाहर लाइन लग गई थी. ऐसा इसलिए क्योंकि ये इस फिल्म का ऐसा जादू था कि वो आपको एक ऐसी दुनिया में लेकर गई जिसे देखने के बाद लोगों के रोंगटे ही खड़े हो गए.

2/5

क्या है अवतार की कहानी

2009 Highest Grossing Movie Avatar Earned 24000 Crore2009 Highest Grossing Movie Avatar Earned 24000 Crore

इस फिल्म का नाम 'अवतार' है. 'अवतार' की कहानी 2154 की है. पृथ्वी से कुछ प्रकाश वर्ष दूर पैंडोरा नामक ग्रह है. पृथ्वीवासियों के इरादे नेक नहीं है. वो लोग पैंडोरा से कुछ जानकारी जुटाने, वहां की बहुमूल्य संपदा को ले जाना चाहते हैं. लेकिन उनके रास्ते में वहां के स्थानीय निवासी बाधक है. जिसे वो लोग ब्लू मंकी कहते हैं. वैसे तो उन्हें नावी कहा जाता है. लेकिन इंसान उन्हें अपने से पिछड़ा हुआ मानते हैं. 

3/5

बनाने में पानी की तरह बहा पैसा

मनुष्य और नावी के डीएनए को मिलाकर एक शरीर बनाया गया है जिसे फिल्म में अवतार का नाम दिया. जैक सुली का ये अवतार पैंडोरा में जाकर फंस जाता है. वहां के लोगों से गहरी दोस्ती कर लेता है.इतना ही नहीं उसे वहां पर प्यार भी हो जाता है. साथ ही वहां की दुनिया को वो अपनी नजरों से देखता है. 

4/5

कमाई 24 हजार करोड़

लेकिन जब इंसान के खतरनाक इरादों का उसे पता चलता है तो वो पैंडोरा की तरफ से लड़ता है उन्हें बचाता. है. 2009 में आई इस फिल्म को बनाने में करीबन 237 मिलियन डॉलर यानी 1,963 करोड़ का खर्चा आा था. जबकि फिल्म ने कलेक्शन 24 हजार करोड़ किया था. इतना ही नहीं इस फिल्म ने 'टाइटैनिक' के रिकॉर्ड को भी 39 दिनों के अंदर ब्रेक कर दिया था.

 

5/5

अवतार रेटिंग और रिव्यू

इसके साथ ही ये फिल्म 2009 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी. इस फिल्म को आज भी लोग देखा पसंद करते हैं. रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म को IMDb पर 7.9 की जबरदस्त रेटिंग मिली थी.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link