11 साल पुरानी एक ऐसी हॉरर फिल्म.. जिस देख सिनेमाघरों में कांपने लगे थे लोग, हर सीन पर निकलेगी चीख; अपने रिस्क पर ही देखें!

Real Life Based Most Horror Film: भारत में लोगों के अंदर हॉरर फिल्मों का खासा क्रेज देखने को मिलता है. अगर फिल्म की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली कैटेगरी मापी जाए तो उनमें सबसे ज्यादा हॉरर कैटेगरी वाली फिल्में ही शामिल होंगी. ऐसे में अगर आपके जिगर में भी दम है और आप भी डरावनी फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 11 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने दर्शकों को इतना डराया कि आज भी ये फिल्म उनके जेहन में ताजा है. अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, तो ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए, लेकिन अपने रिस्क पर.

वंदना सैनी Nov 11, 2024, 14:39 PM IST
1/5

लोगों में हॉरर फिल्मों का बढ़ता क्रेज

हॉरर फिल्मों को लेकर लोगों में एक अलग ही जुनून देखने को मिलता है. डर और रोमांच से भरपूर इन फिल्मों में लोगों को एक यूनिक एक्सपीरियंस मिलता है. चाहे छोटे बच्चे हों या बड़े, हॉरर फिल्में सभी की पसंद बन चुकी हैं. ये फिल्में डर के साथ-साथ एक अजीब सी उत्सुकता भी पैदा करती हैं, जो दर्शकों को स्क्रीन से चिपकाए रखती हैं. अगर आप भी हॉरर फिल्मों को शौकीन हैं तो आज हम आपको एक ऐसी ही जबरदस्त हॉरर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको इतना डरा देगी कि आप इस फिल्म अकेले नहीं देख पाएंगे. 

2/5

11 साल पहले रिलीज हुई थी ये खौफनाक फिल्म

ये फिल्म 11 साल पहले 2013 में रिलीज हुई थी. जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो इसे देख सिनेमाघरों में लोग कांपने लगे थे. आज भी इस फिल्म के कई सीन देखने पर चीख निकल जाती है. आपने इस फिल्म का नाम जरूर सुना होगा. ये एक ऐसी हॉरर फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित थी, जिसने दर्शकों को खूब डराया था. आज भी ये फिल्म लोगों की पसंद है और लोग इसको रिपीट में ओटीटी पर देखना पसंद करते हैं और ये ओटीटी पर अच्छी खासी ट्रेंड करती है. 

3/5

सच्ची घटना पर आधारित है ये फिल्म

हम यहां 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'द कंजूरिंग' की बात कर रहे हैं. इस फिल्म की कहानी एड और लॉरेन वॉरेन के असली जीवन पर आधारित है, जो पैरानॉर्मल घटनाओं की जांच करते थे. फिल्म में एक ऐसी ही सच्ची घटना पर आधारित डरावनी कहानी दिखाई गई है, जिसमें ये दोनों एक पुराने घर में हो रही अजीब घटनाओं की तहकीकात करते हैं. फिल्म दर्शकों के बीच बहुत फेमस हुई और हॉरर फिल्मों के शौकीनों ने इसे बेहद पसंद किया. फिल्म के आखिर में उस परिवार की कुछ तस्वीरें भी दिखाई जाती हैं, जिनके साथ ये घटनाएं हुई थीं. 

4/5

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की झामफाड़ कमाई

इस फिल्म ने दर्शकों को डराते हुए बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की थी. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का कुल बजट 20 मिलियन डॉलर था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 319.5 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. फिल्म ने अपनी कहानी, अभिनय और खास डरावनी एलिमेंट्स के जरिए लोगों को काफी आकर्षित किया था. ये फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा मील का पत्थर साबित हुई. इसने न केवल अपने कंटेंट से, बल्कि अपनी फाइनेंसियल सक्सेस ने सभी को चौंका दिया था. इस फिल्म को जेम्स वान ने डायरेक्टर किया था.

5/5

शानदार IMDb रेटिंग के साथ OTT पर करती हैं ट्रेंड

फिल्म में वेरा फ़ार्मिगा, पैट्रिक विल्सन, रॉन लिविंगस्टन और लिली टेलर जैसे कलाकार नजर आए थे. इसको IMDb पर 10 में से 7.5 की रेटिंग मिली है. अगर आपको हॉरर फिल्में पसंद हैं और आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि इसे देखने का फैसला पूरी तरह से आपके ऊपर है. ये फिल्म बहुत डरावनी है और अगर आप ऐसी फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. हालांकि, अगर आप हल्के-फुल्के कंटेंट के शौकीन हैं, तो ये फिल्म आपके लिए सही नहीं होगी.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link