7 साल पहले सच्ची घटना पर बनी इस हॉरर फिल्म ने दहला दिया था सबका दिल, कांप गई थी रूह; आज भी देखते हुए लगता है डर
2017 Biggest Horror Film: हॉरर फिल्में देखने का मजा तब आता है जब उनको देखने के बाद डर से आपकी रूह कांपने लगे और आपके रोंगटे खड़े हो जाए. ऐसी फिल्में ही आपको असली डर का सामना करवाती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो 7 साल पहले रिलीज हुई थी और देखते ही देखते दर्शकों के बीच छा गई थी. इस फिल्म ने लोगों को इतनी बुरी तरह से डर दिया था कि लोग इसके अकेले देखने से डरने लगे थे. आज भी इस फिल्म को देखने के बाद डर लगता है.
अब तक की सबसे बड़ी हॉरर फिल्म
हॉरर फिल्म हमेशा देखने में अलग रोमांच देती है, जिनको देखकर डर भी लगता है और मजा भी आता है. खास कर तब जब रात में इन फिल्मों को देखा जाए. लेकिन कई हॉरर फिल्में ऐसी भी होती है, जो डर के साथ-साथ आपके दिल और दिमाग पर गहरा असर डालती हैं. खास कर तब ये पता चले कि ये फिल्म सच्ची घटी घटना पर आधारित है. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके दिल और दिमाग को हिला कर रख देगी और आपको डर का एक अलग सा एहसास कराएगी.
7 साल पहले हुई थी रिलीज
हम यहां जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं वो आज से 7 साल पहले यानी 2017 में रिलीज हुई थी. ये उस साल की सबसे ज्यादा डरावनी फिल्म थी, जिसको अकेले देखना ही मना था. बताया जाता है कि इस फिल्म को देखते समय सिनेमाघरों में काफी सारे लोग डर गए थे. ऐसे में ये कहा गया था जो भी इस फिल्म को अकेले देखेगा उसको इनाम दिया जाएगा. हालांकि, किसी ने भी इस फिल्म को अकेले देखने की हिम्मत नहीं दिखाई. हम यहां 2017 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म 'वेरोनिका' की बात कर रहे हैं.
सच्ची घटना पर आधारित थी ये हॉरर फिल्म
ये एक एक स्पैनिश हॉरर फिल्म है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. ये फिल्म 1991 में मैड्रिड में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म की कहानी एक टीनएज लड़की वेरोनिका के ईद-गिर्द घूमती है, जो अपने छोटे भाई-बहनों की देखभाल करती है. एक दिन वो अपने दोस्तों के साथ ओइजा बोर्ड का इस्तेमाल करती है, जिसके बाद उसके घर में अजीब और डरावनी घटनाएं शुरू हो जाती हैं. ये कहानी एस्टेफेनिया गुटरेज लजारो की असली घटना पर आधारित है.
फिल्म की कमाई और बजट
इस फिल्म का डायरेक्शन पाको प्लाज़ा ने किया था. फिल्म में सैंड्रा एस्कैसेना, क्लाउडिया प्लेसर, ब्रुना गोंजालेज, इवान चावेरो और एना टोरेंट जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाई थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का टोटल बजट लगभग 6 मिलियन यूरो बताया जाता है. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 4.2 मिलियन यूरो ही कमा पाई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप माना गया था.
IMDb रेटिंग भी है शानदार, OTT पर मचा रही धमाल
भले ही इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप माना गया था, लेकिन इसको IMDb पर अच्छी रेटिंग मिली थी. साथ ही ये फिल्म ओटीटी पर भी हॉरर फिल्मों में ट्रेंड करती हैं. इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.6 की रेटिंग मिली है. अगर आप भी हॉरर फिल्मों को देखने के शौकीन हैं और कुछ अलग देखना चाहते हैं तो आप इस फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं. ये फिल्म आपको एक अलग सा रोमांच और डर का एहसास कराएगी. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, लेकिन ये आपको हिंदी में नहीं मिलेगी.