2 घंटा 18 मिनट की क्राइम थ्रिलर फिल्म, एक कत्ल और दो हमशक्ल मुजरिम, खूनी का पता लगाने में DNA रिपोर्ट भी फेल, Imdb रेटिंग 8.1
Crime Thriller Movie: अगर आप क्राइम थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो आज what to watch सीरीज में ये जबरदस्त मूवी आपके लिए परफेक्ट हो सकती है. साउथ की इस फिल्म में वो सारा मसाला है जो आपको दिमाग की ऐसी कसरत कराएगा कि कातिल को पकड़ने में आपका दिमाग भी थक जाएगा. यहां तक कि फिल्म की रेटिंग भी काफी तगड़ी है.
साउथ की बेस्ट क्राइम थ्रिलर
![साउथ की बेस्ट क्राइम थ्रिलर South Thadam Suspense Crime Thriller Film](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/28/3632938-thadam-2.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
2 घंटा 18 मिनट की इस तमिल क्राइम थ्रिलर फिल्म को एक बार जिसने भी देखा वो कहानी में ऐसा उलझ जाएगा कि खुद को उससे निकालना मुश्किल होगा. ये कहानी एक कत्ल और दो मुजरिम की है. लेकिन इन दो मुजरिम में से कौन असली गुनहगार है इसका पता लगाने में पुलिस को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा.लेकिन आखिर में जो हुआ वो आपके दिमाग को तगड़ा शॉक देने वाला है.
क्या है थडम की कहानी
![क्या है थडम की कहानी South Crime Thriller Movie in hindi Thadam](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/28/3632924-thadam-movie.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
इस फिल्म की कहानी कविन और एजिल दो लोगों की है. ये दोनों हमशक्ल होते हैं. एजिल थोड़ा सीधा होता है.वहीं, एलिज पढ़ा तो कम होता है लेकिन उसे कानून की इतनी जानकारी होती है कि उसके सामने अच्छे-अच्छे फेल हो जाएंगे.
एक खून और दो हमशक्ल
तभी एक खून हो जाता है. ये खून किसने किया ये तो पता नहीं. लेकिन मर्डर वाली जगह से एक फोटो सामने आती है जिसमें इन्हीं हमशक्ल की फोटो होती है.लेकिन इन दोनों में से खून आखिर किसने किया है और वजह क्या है उसका पता लगाने के लिए पुलिस जुट जाती है.
क्लाइमैक्स देगा तगड़ा शॉक
मर्डर वाली जगह पर फॉरेंसिक टीम को बाल मिलता है. लेकिन रिपोर्ट में ये साबित नहीं हो पाता कि आखिर ये बाल हमशक्ल दिखने वाले दोनों लोगों में से किसका है. जिसके पीछे की वजह भी हैरान करने वाली है. लेकिन आखिरी सीन में फिल्म का पूरा क्लाइमैक्स जो खुलता है वो ऐसे राज से पर्दा उठाता है कि आपका दिमाग ही सन्न हो जाएगा. इस फिल्म की कहानी तो तगड़ी है ही. साथ ही इसे इस तरीके से दिखाया गया है कि कहानी के 10 मिनट बाद से ही सस्पेंस शुरू हो जाता है.
थडम रिव्यू और रेटिंग
आखिर तक ये सस्पेंस बना रहता है. इस फिल्म में लीड रोल अरुण विजय ने प्ले किया है. फिल्म का निर्देशन Magizh Thirumeni ने किया है. इसे imdb पर 8.1 की रेटिंग मिली है. ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. इसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. इसके साथ ही इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर भी देख सकते हैं.