3 घंटे की वो एक्शन फिल्म, जिसने दुनियाभर में कमाए थे 18970 करोड़, कई फिल्मों के तोड़ दिए थे रिकॉर्ड; आज भी है लोगों की फेवरेट

World Highest Grossing Film: हर साल बड़े पर्दे पर कई फिल्में रिलीज होती हैं, जिनमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे बॉक्स ऑफिस पर कमाई का इतना बड़ा आकंड़ा पार किया, जिसको आज तक कोई नहीं तोड़ पाया. इतना ही नहीं, खास बात ये है कि आज भी ये फिल्म दर्शकों की फेवरेट है और इसको बार-बार देखना पसंद करते हैं. क्या आपने देखी है ये फिल्म?

वंदना सैनी Jan 29, 2025, 17:11 PM IST
1/5

अब तक सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म

World Highest Grossing FilmWorld Highest Grossing Film

हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई करती हैं. फिल चाहे बॉलीवुड हो, साउथ हो या हॉलीवुड फिल्म हो. हॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में बनी हैं, लेकिन कुछ ही ऐसी भी हैं जो दर्शकों के दिलों में खास जगह बना पाईं. अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो भारत में 100 या 200 करोड़ का आंकड़ा पार करना किसी भी विदेशी फिल्म के लिए बड़ी बात होती है. लेकिन साल 2019 में एक ऐसी ही फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने इस ट्रेंड को बदल दिया. 

2/5

कई फिल्मों के तोड़ दिए थे रिकॉर्ड

World Highest Grossing FilmWorld Highest Grossing Film

इस फिल्म ने भारत में 373 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की, जो उस समय किसी भी हॉलीवुड फिल्म के लिए एक नया रिकॉर्ड था. इतना ही नहीं, इस फिल्म ने 2014 में रिलीज हुई आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पीके’ और 2023 में आई ‘जेलर’, ‘लियो’ जैसी फिल्म के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया था. जी हां, आपने एक दम सही समझा हम यहां ‘एवेंजर्स एंडगेम’ की बात कर रहे हैं, जो एक अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है, जो मार्वल कॉमिक्स के किरदारों पर आधारित है. 

3/5

कलाकारों ने किरदारों में भर दिया था रंग

इसे मार्वल स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है और ये 2018 में आई ‘एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर’ का सीक्वल थी. ये मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 22वीं फिल्म है और इसे एंथनी और जो रुसो ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी को क्रिस्टोफर मार्कस और स्टीफन मैकफीली ने लिखा था. इसके शानदार विजुअल इफेक्ट्स, दमदार एक्शन और इमोशनल स्टोरीलाइन ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म में कई पॉपुलर हॉलीवुड सितारे नजर आए हैं, जिन्होंने अपने किरदारों से धमाल मचा दिया था. 

4/5

2522 करोड़ रुपये था फिल्म का बजट

इन कलाकारों में जिनमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर (आयरन मैन), क्रिस इवांस (कैप्टन अमेरिका), मार्क रफ्फालो (हल्क), क्रिस हेम्सवर्थ (थॉर), स्कारलेट जोहानसन (ब्लैक विडो), जेरेमी रेनर (हॉकआई), डॉन चीडल (वॉर मशीन), पॉल रुड (एंट-मैन), ब्री लार्सन (कैप्टन मार्वल), बेनेडिक्ट वोंग, जोश ब्रोलिन (थानोस) जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं. इन सभी ने अपने शानदार अभिनय से फिल्म को और भी खास बना दिया. अगर इस फिल्म के बजट की बात करें, तो इसे 2522 करोड़ रुपये में बनाया गया था. 

5/5

OTT पर भी धूम मचा रही फिल्म

इसका बजट इसको सबसे महंगी हॉलीवुड फिल्मों में से एक बनाता है. वहीं, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 18,970 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन किया कर इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल कर दिया है. आज तक कोई फिल्म इसका ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. इसकी IMDb रेटिंग भी 10 में से 8.4 है. इस फिल्म को अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है, जहां इसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. अगर आपने इसे अब तक नहीं देखा है, तो यह एक बेहतरीन वीकेंड मूवी हो सकती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link