ये है अब तक की सबसे खतरनाक वेब सीरीज, होता है इतना खून खराबा देखकर कांपने लगता है दिल; इन दिनों OTT पर कर रही ट्रेंड

Most Dangerous Survival Thriller Web Series: आजकल लोग ओटीटी पर फिल्म्स से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं. ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आपको ढेर सारी फिल्में और सीरीज मिल जाती हैं. यहां पर हर तरह का कंटेंट मिलता है, जैसे कॉमेडी, हॉरर, एक्शन और थ्रिलर. हर हफ्ते नई-नई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होती रहती हैं. अगर आप भी अपना ज्यादातर समय या वीकेंड ओटीटी पर बितना पसंद करते है तो आज हम आपके लिए एक ऐसी शानदार और खतरनाक वेब सीरीज लेकर आए हैं, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी. अगर आप खून खराबा देख सकते हैं तो आप इस सीरीज को पूरा देख सकते हैं वरना ये सीरीज आपके लिए नही बनी है.

वंदना सैनी Dec 29, 2024, 13:43 PM IST
1/5

अब तक की सबसे खतरनाक वेब सीरीज

अगर आपको भी थ्रिलर और खून खराबे से भरी फिल्में या सीरीज देखना पसंद है और ऐसी फिल्म या सीरीज बिना आंख बंद किए देख लेते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके होश उड़ा देगी. ये एक ऐसी खतरनाक सर्वाइवल थ्रिलर वेब सीरीज हैं, जिसमें भर भर के खून खराबा होता है, जिसको देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएगे. इतना ही नहीं, इतने लोगों की मौत देखने के बाद आपका दिमाग भी काम करना बंद कर देंगा. 

2/5

3 साल पहले हुई थी ओटीटी पर स्ट्रीम

आज हम आपको यहां जिस वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं वो 3 साल पहले यानी 2021 में ओटीटी पर स्ट्रीम हुई थी और देखते ही देखते ट्रेंड करने लगी थी. इन दिनों भी ये सीरीज भारी ट्रेडिंग में बनी हुई है. इस सीरीज को काफी पसंद किया गया था. इस सीरीज में कई सीन ऐसे हैं, जिनको देखने के बाद आपका दिल दहल जाएगा और आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि अगर ऐसा आपके साथ होता तो क्या होता. हम यहां 2021 में स्ट्रीम हुई कोरियन वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' की बात कर रहे हैं. 

3/5

एक-एक करके मर जाते हैं 400 लोग

'स्क्विड गेम' एक दक्षिण कोरियाई टीवी सीरीज है, जिसे ह्वांग डोंग-ह्युक ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इस सीरीज में  ली जंग-जे, पार्क हे-सू, ओ येओंग-सु, वाई हा-जून, जंग हो-योन, हे सुंग-ताए, अनुपम त्रिपाठी और किम जू-यंग जैसे कोरियाई कलाकार नजर आ रहे हैं. इस सीरीज में बहुत ज्यादा हिंसा दिखाई गई है. हर एक एपिसोड के सीन में बहुत सारे लोग मारे जाते हैं और इनकी संख्या 400 तक पहुंच जाती है. अगर आप इस तरह की सीरीज देखने के आदि हैं तो ही इसे देखें. 

4/5

शानदार बजट और दमदार रेटिंग

इस सीरीज की कहानी एक गेम पर आधारित है, जिसको जीतने वाले शख्स को 45.6 बिलियन रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस गेम में 456 खिलाड़ी भाग लेते हैं, लेकिन आखिर में सिर्फ एक खिलाड़ी सोंग गी-हुन (प्लेयर 456) ही बच पाता है. बाकी 455 लोग मारे जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज को बनाने में $21.4 मिलियन लगे. इसके हर एक एपिसोड के लिए लगभग $2.4 मिलियन खर्च किए गए थे. इस सीरीज को IMDb पर भी 1 में से 8 की रेटिंग मिली है. 

5/5

रिलीज हुआ सीजन 2

इतना ही नहीं, इसके पहले सीजन की बड़ी सक्सेस के बाद 26 दिसंबर, 2024 को इसके दूसरे सीजन को भी रिलीज कर दिया गया है. पहले सीजन में कुल 9 एपिसोड थे, लेकिन दूसरे सीजन में 7 एपिसोड हैं, जिसका फायदा ये है कि फैंस इसको बिना रुके पूरा सीजन देख पाएंगे. इस सीजन में और ज्यादा रोमांच और इमोशन देखने को मिल रहा है, जो आपको आखिर तक बांधे रखेगा. सीजन 2 में सीजन में ली जंग-जे और गोंग यू के अलावा, कई नए चेहरे भी नजर आ रहे हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link