2 साल पहले आई ये सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म, अचानक OTT पर करने लगी ट्रेंड, बनाने में लगे थे 80 करोड़; कमाई के तोड़ दिए थे रिकॉर्ड

Top Trending Horror Film On OTT: इन दिनों ओटीटी पर काफी सारी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रहे हैं. ऐसे में लोगों के इंटरेस्ट के हिसाब से भी कई फिल्मों को ओटीटी पर उतारा जा रहा है, जो रिलीज के बाद ही ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो रही हैं. लेकिन इन फिल्मों और सीरीज में कुछ ऐसी फिल्में भी शामिल हो, जिनकी रिलीज को काफी साल बीत गए, लेकिन अब वो ओटीटी पर ट्रेंड कर रही हैं. आज हम आपको 2 साल पहले आई एक ऐसी ही ब्लॉकबस्टर सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टॉप 10 में जगह बना चुकी है.

वंदना सैनी Nov 08, 2024, 08:48 AM IST
1/5

बेस्ट सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म

एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस फिल्मों के साथ-साथ लोगों का हॉरर फिल्मों को लेकर भी क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में ओटीटी पर भी लगातार एक कई फिल्म और सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है. लेकिन आज हम किसी नई सीरीज या फिल्म के बारे में बात नहीं कर रहे. आज हम आपको उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ये फिल्म अचानक से ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है.

2/5

2022 में रिलीज हुई थी ये हॉरर फिल्म

2022 में सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. उन्हीं फिल्मों में से एक ये भी थी, जो रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा गई थी. फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे. फिल्म को दर्शकों इतना प्यार मिला था कि किसी को उम्मीद भी नहीं थी. इतना ही नहीं, इस फिल्म को 2 साल बाद भी दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है, जो फिल्म ओटीटी पर ट्रेंड करने लगी. एक बार फिल्म को दर्शकों का उतना ही प्यार मिल रहा है. 

3/5

ओटीटी टॉप 10 में कर रही ट्रेंड

हम यहां कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की बात कर रहे हैं, जो 2022 में रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू लीड रोल में नजर आई थीं. इसके अलावा फिल्म में राजपाल यादव, अमर उपाध्याय, संजय मिश्रा और मिलिंद गुणाजी जैसे शानदार कलाकार भी नजर आए थे. फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और इन दिनों ये फिल्म ओटीटी की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है. 

4/5

फिल्म ने तोड़े थे कमाई के रिकॉर्ड

कार्तिक आर्यन और कियारा की ये फिल्म 2007 में आई अक्षय कुमार और विद्या बालन की ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल था.  हालांकि, दोनों फिल्मों की कहानी में काफी अंतर है. जहां अक्षय की फिल्म में साइकोलॉजिकल एंगल दिखा गया है तो वहीं कार्तिक की फिल्म में भूत प्रेत को दिखाया गया है. 80 करोड़ रुपये बजट में बनी इस फिल्म ने देशभर में 216 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने 265 करोड़ की कमाई की थी. 

5/5

क्यों कर रही फिल्म ओटीटी पर ट्रेंड?

कार्तिक आर्यन इन दिनों 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट यानी 'भूल भुलैया 3' में नजर आ रहे हैं. ऐसे में उस फिल्म को ओटीटी पर आने में अभी काफी समय लेगा. इस वजह से 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्म यानी 2007 में आई 'भूल भुलैया' और 2022 में आई 'भूल भुलैया 2' ओटीटी पर ट्रेंड कर रही हैं. ये फिल्म इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया था, जिसकी कहानी आकाश कौशिक और फरहाद सामजी ने लिखी थी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link