1 घंटा 35 मिनट की फिल्म, हर सीन के बाद थ्रिलर का डोज....2022 की ये फिल्म हिलाकर रख देगी अंग-अंग

हर बार की तरह इस बार फिर हम What To Watch सीरीज में आपके लिए ऐसी फिल्म ले आए हैं जिसे देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा. जिन दर्शकों को थ्रिलर फिल्में पसंद हैं तो ये उन्हें यकीनन खूब पसंद आएगी. चलिए ओटीटी पर बेस्ट थ्रिलर फिल्मों में से एक की कहानी बताते हैं.

वर्षा Nov 09, 2024, 22:52 PM IST
1/6

वॉट टू वॉच सीरीज: थ्रिलर फिल्म का उठाएं लुत्फ

अगर आप ओटीटी फिल्में देखने के शौकीन हैं तो चलिए आज आपको What To Watch सीरीज में एक ऐसी फिल्म की कहानी बताते हैं जिसकी कहानी पढ़ने के बाद ही आपका इंट्रेस्ट फिल्म के लिए दुगुना हो जाएगा. ये फिल्म उन लोगों को बहुत पसंद आएगी जिन्हें थ्रिलर का काफी शौक है. तो चलिए इस फिल्म से आपको रूबरू करवाते हैं.

2/6

ओटीटी पर थ्रिलर फिल्म नो एग्जिट

आज बात होगी 'नो एग्जिट' की. ऐसी फिल्म जिसे शुरू एक बार कर दी आपने तो आप फिर इसे पूरी देखे बिना निकल नहीं पाएंगे. ये एक अमेरिकी थ्रिलर फिल्म है जिसे डेमियन पावर ने डायरेक्ट किया है तो एंट्रयू बैरर और गेब्रियल फेरारी ने लिखा है.

 

3/6

फिल्म की डिटेल

साल 2017 में इसी नाम से एक उपन्यास आया था. इसी पर मेकर्स ने 'नो एग्जिट' को बनाया है. फिल्म की कहानी ही इसकी सबसे बड़ी मजबूती है. कास्ट की बात करें तो हनाना रोज लियू, डैनी रामिरेज, डेविड, डेल डिकी और डेनिस हेसबर्ट जैसे कलाकार हैं.

4/6

कब और कहां देख सकते हैं

25 फरवरी 2022 को 'नो एग्जिट' रिलीज हुई थी.  1 घंटा 35 मिनट की इस फिल्म की शुरुआत से ही आपको थ्रिलर का डोज मिलना शुरू हो जाता है. अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो ये ओटीटी प्लेटफॉर्म Hulu पर देख सकते हैं.

5/6

नो एग्जिट की कहानी

'नो एग्जिट' की कहानी डाबर्बी थोर्न (हवाना रोज लियू) के इर्द-गिर्द घूमती है. वह नशे की लत से उबरने की कोशिश कर रही होती है. तभी उसे एक दिन फोन आता है कि उसकी मां अस्पताल में भर्ती है और इमरजेंसी सर्जरी हुई है. उसे सब रिहैब से जाने के लिए मना करते हैं. उसके नशे और दूसरे प्रॉबल्म के लिए वहां से न जाने की चेतावनी भी देते हैं. मगर वह वहां से भाग निकलती है. बर्फीली हवाएं चल रही है. वह ऐसी ऐसी मुसीबतों में फंसती है कि आप सोच में पड़ जाएंगे कि अब क्या होगा. अब क्या होगा. फिर एक बच्ची भी मिलती है जो मुसीबत में हैं. ऐसा लगता है कि वह फंस चुकी है और कोई रास्ता ही नहीं है. अब क्या वह इस जंजाल से निकल पाएगी या हीं यही आप डेढ़ घंटे की फिल्म में देखेंगे.

6/6

कौन हैं एक्ट्रेस

फिल्म में वैसे तो विलेन की टोली वाले कलाकारों ने भी शानदार काम किया है मगर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी डार्बी यानी हवाना के कंधों पर थीं. हवाना मूल रूप से अमेरिकन एक्ट्रेस, डांसर और डिजाइनर हैं जिन्होंने इस फिल्म में बखूबी काम किया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link