2 घंटा 33 मिनट की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, रातोंरात हो रहे लगातार खून, काला जादू ऐसा डेढ़ स्याणा भी खा गया मात, कहानी में निकली सबकी बाप

Best Mystery Thriller Movie: आज हम आपको एक ऐसी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे देखने के बाद आप `दृश्यम` और कातांरा भूल जाएंगे. इस फिल्म में पहले सीन से ही सस्पेंस शुरू हो जाता है. लेकिन आखिर में कहानी ऐसा मोड़ लेती है जो आपको दिमाग को कहीं और लाकर छोड़ेगी. चलिए what to watch सीरीज में हम आपको इस किलर साउथ फिल्म के बारे में बताते हैं.

शिप्रा सक्सेना Jan 29, 2025, 16:40 PM IST
1/5

साउथ की फाड़ू फिल्म

South Best Mystery Thriller Movie KoomanSouth Best Mystery Thriller Movie Kooman

2 घंटा 33 मिनट की ये मलयालम फिल्म केरल के एक छोटो से गांव की है. जो एक युवा पुलिस अधिकारी के बारे में है. ये पुलिस अधिकारी कॉस्टेबल है जिसका नाम गिरी है. इसे एक मानसिक विकार है. पोस्ट से तो कान्सटेबल है लेकिन उसका दिमाग बहुत तेज है. यहां तक कि उसने पुलिस डिपार्टमेंट के कई केस को चुटकियों में सॉल्व कर दिया. लेकिन उसके इस दिमाग से उसके बॉस जलते हैं तो वहीं वो इग्नोरेंस की वजह से वो परेशान रहता है.

2/5

क्या है कूमन की कहानी

Kooman Best Suspense Mystery Thriller Movie in hindiKooman Best Suspense Mystery Thriller Movie in hindi

उसके दिमाग में लगातार हो रही इग्नोरेंस दिमाग में बदले की भावना बढ़ जाती है. वो इतनी ज्यादा नफरत करने लगता है कि अपने बॉस को सबक सिखाने के लिए गांव में खुद जाकर लोगों के घरों में चोरी करने लगता है. इसके बाद गांव में एक के बाद एक लाशों का ढेर लगने लगता है.

3/5

दिमाग का विकार और लाशों का ढेर

इन मौतों के पीछे का रहस्य पता लगाने में पुलिस टीम जुट जाती है. उधर, गिरी की मां लक्ष्मी नाम की लड़की से उसकी शादी करवाना चाहती है. गिरी को भी लक्ष्मी पसंद होती है. लेकिन गांव में हो रही मौतों का खुलासा और लक्ष्मी की असलियत कहानी के आखिर में जैसे ही खुलती है उसे जानकर आपको झटका लगेगा. 

4/5

क्लाइमैक्स सबसे तगड़ा

क्योंकि इसका क्लाइमैक्स काला जादू तक पहुंचेगा. ऐसे में कहानी जैसे ही आखिर में करवट लेगी आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. इस फिल्म में शुरू से आखिर तक फिल्म आसिफ अली के कंधों पर टिकी है. तो वहीं फिल्म का डायरेक्शन जेठू जोसेफ ने बेहतरीन किया है. 

5/5

कूमन रेटिंग और रिव्यू

ये फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस फिल्म को आप फ्री में यूट्यूब पर हिंदी मे में डब वर्जन भी देख सकते हैं. इस मलयालम थ्रिलर फिल्म की आईएमडीबी पर रेटिंग 7.3 है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link