2 घंटा 19 मिनट की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, जहां 6-7 साल की बच्चियों के साथ हुई हैवानियत... कहानी में `पुष्पा 2` से KGF भी फेल

What to Watch सीरीज में आपके लिए लाए हैं एक साउथ की शानदार सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, जिसकी कहानी आपको अंदर तक हिलाकर रख देगी. ऐसी कहानी जो बड़ी बड़ी मास फिल्मों को भी पीछे छोड़ देती है. इस फिल्म को आप ओटीटी पर भी एन्जॉय कर सकते हैं.

वर्षा Dec 24, 2024, 13:22 PM IST
1/5

साउथ की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो रूह कंपा देती हैं. तो कुछ ऐसी होती है जिसे देखने के बाद दिल-दिमाग से उनका भूत उतरता ही नहीं. अगर आपको भी कुछ ऐसा ही सिनेमा देखना है तो हम What to Watch सीरीज में आपके लिए लाए हैं एक साउथ की शानदार सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, जिसकी कहानी आपको अंदर तक हिलाकर रख देगी.

 

2/5

चित्ता फिल्म ओटीटी पर

इस फिल्म का नाम है 'चित्ता' (Chitha). ये एक तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें थ्रिलर-सस्पेंस कूट-कूटकर भरा है. आप अंत तक अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि आखिर वो हैवान कौन है जो छोटी छोटी बच्चियों को अपना शिकार बनाता है.

3/5

चित्ता फिल्म की कास्ट

'चित्ता' साल 2023 में आई साउथ की शानदार फिल्म है. जिसे एस. यू. अरुण कुमार ने डायरेक्ट किया तो साउथ एक्टर सिद्धार्थ ने प्रोड्यूस. फिल्म में लीड रोल अदिति रॉय हैदरी के पति सिद्धार्थ ने ही निभाया है. फिल्म करीब 139 मिनट है जिसे दर्शक तमिल ही नहीं, बल्कि हिंदी में भी देख सकते हैं.

4/5

चित्ता की कहानी

'चित्ता' की कहानी ही इसकी मजबूती है. इस फिल्म की खास बात ये है कि ये बिल्कुल हकीकत सी लगती है. बहुत ही छोटी छोटी चीजों पर बारीकी से काम किया गया है. फिल्म छोटी बच्चियों के साथ रेप की घटनाओं पर बनी है. जहां सुंदरी (5-6 साल की बच्ची) की कहानी दिखाई जाती है. सुंदरी के पिता की मौत हो चुकी है. वह अपने चाचा (सिद्धार्थ) और मां के साथ रहती है. छोटी और साधारण सी फैमिली है. एक दिन सुंदरी की स्कूल की दोस्त के साथ हैवानियत होती है और इल्जाम उसके चाचा पर आता है. मगर बाद में पता चलता है कि एक दिन सुंदरी भी किडनैप हो गई है. फिर पता चलता है कि आरोपी कोई और है. अब कैसे पुलिस और सिद्धार्थ मिलकर रेपिस्ट को पकड़ते हैं, यही कहानी है.

5/5

चित्ता फिल्म ओटीटी पर कहां देखें

'चित्ता' फिल्म 29 सितंबर 2023 को रिलीज हुई थी. जिसकी स्टोरीटेलिंग, परफॉर्मेंस, डायरेक्शन और थीम की काफी तारीफ हुई थी. ये बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी. इतना ही नहीं, इसने 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ समेत 7 बेस्ट फिल्म तमिल का अवॉर्ड भी जीते थे. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link