एक नर्स जो 1000 नवजात बच्चों के साथ करती है ऐसा काम, जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन; अगर कलेजे में है दम तो ही देखें ये सीरीज

2024 Best Crime Thriller Miniseries: ओटीटी पर हर दिन कुछ न कुछ नया रिलीज होता ही रहता है. आज हम आपको एक ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इसी साल हाल ही में रिलीज हुई है और आते ही इस सीरीज ने दर्शकों के बीच अपनी जगह बना ली. इस सीरीज की कहानी इतनी खौफनाक है कि इसको देखते देखते आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इतना ही नहीं, इस सीरीज को IMDb पर शानदार रेटिंग है और इस वक्त ये सीरीज ओटीटी पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है. इस सीरीज में आपको हॉरर एलिमेंट से जुड़ी मर्डर मिस्ट्री कहानी देखने को मिलेगी.

वंदना सैनी Sat, 09 Nov 2024-10:07 am,
1/5

2024 की बेस्ट क्राइम थ्रिलर मिनी सीरीज

जब से ओटीटी की सुविधा लोगों को मिली हैं उनकी चॉइस में भी काफी बदलाव आ गया है. हर कोई अलग-अलग शैली की फिल्में और सीरीज देखना पसंद करता है. किसी को एक्शन पसंद आता है, तो किसी को थ्रिलर, तो किसी को हॉरर. आज हम आपको एक ऐसी मिनी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इसी साल रिलीज हुई और आते ही छा गई. ये एक हॉरर एलिमेंट से जुड़ी मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है. जिसकी कहानी में ऐसे कई मोड़ आते हैं, जो आपको चौंका देंगे और शायदा डरा भी देंगे. 

2/5

इसी साल अक्टूबर में हुई रिलीज

आज हम यहां जिस मिनी सीरीज की बात कर रहे हैं वो इसी साल 18, अक्टूबर को ओटीटी पर रिलीज हुई थी. इस सीरीज का डायरेक्शन नजीम कोया ने किया है और कहानी नजीम कोया ने अरूज इरफान के साथ मिलकर लिखी थी. इस सीरीज में नीना गुप्ता, संजू शिवराम, जॉय मैथ्यू और रहमान जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि फिल्म की कहानी से लेकर सभी किरदारों को दर्शकों ने बेहद पसंद किया, जिसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ये ओटीटी पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है. 

3/5

नीना गुप्ता ने निभाया शानदार किरदार

इस सीरीज में नीना गुप्ता के किरदार ने हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने अपने किरदार को इतना बखूबी निभाया है कि हर तरफ उनकी वाह-वाह हो रही है. सीरीज में नीना गुप्ता, सारा ओसेफ के किरदार में नजर आ रही हैं. सीरीज में उनके लुक और अभिनय ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा. नीना गुप्ता हमेशा से अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. फिर चाहे किसी गांव की औरत का किरदार हो या कोई साइकोलॉजिकल किरदार हो. वे हर तरह के रोल में फिट बैठती हैं और उसको जीवित कर देती हैं. इस सीरीज में भी ये देखा जा सकता है. 

4/5

रोंगटे खड़े कर देगी सीरीज की कहानी

इस सीरीज की कहानी सारा ओसेफ (नीना गुप्ता) नाम की नर्स के ईद-गिर्द घूमती है. जिसने अपने पास्ट में 1000 बच्चों के साथ कुछ ऐसा किया होता है, जिससे सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. यही बात वो अपने बेटे के सामने बता देती है, जिसके वो उससे नफरत करने लगता है और उसको छोड़ कर कहीं चला जाता है. इसी बीच कुछ मर्डर्स होने लगते हैं, जिनको सीआई अजी कुरियन (रहमान) सुलझाने का काम मिलता है और इस राज को उजागर करता है. इस सीरीज का क्लाइमैक्स काफी कमाल का है. 

5/5

शानदार IMDb रेटिंग के साथ OTT पर कर रही ट्रेंड

इस सीरीज को दर्शकों का कितना प्यार मिल रहा है और इसकी कहानी कितनी शानदार है इस बात का अंदाजा आप इसकी आईएमडीबी रेटिंग से भी लगा सकते हैं, जो काफी शानदार है. इस सीरीज को आईएमडीबी पर 10 से 7.2 की रेटिंग मिली है. अगर आपको भी हॉरर एलिमेंट से जुड़ी मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस थ्रिलर फिल्म या सीरीज देखना पसंद है तो ये आपके लिए एक दम परफेक्ट है. वीकेंड पर आप इस फिल्म को आराम से घर पर बैठकर देख सकते हैं. वैसे तो ये मलयालम सीरीज है, लेकिन आपको हॉटस्टार पर हिंदी में भी मिल जाएगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link